लखनऊ रैली में अमित शाह ने भरी हुंकार, कहा- वापस नहीं होगा CAA, जिसको विरोध करना करे

केंद्रीय गृहमंत्री व वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता अमित शाह नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में प्रदेश की राजधानी लखनऊ ( Lucknow) के बंगला बाजार स्थित रामकथा पार्क में रैली को संबोधित कर सीएए विरोधियों को करारा जवाब दिया. जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) विपक्ष पर जमकर बरसे. अमित शाह ने कहा कि CAA के खिलाफ कांग्रेस, ममता बनर्जी, अखिलेश, मायावती, केजरीवाल सभी भ्रम फैला रहे. उन्होंने कहा कि इस बिल को लोकसभा में मैंने पेश किया है. मैं विपक्षियों से कहना चाहता हूं कि आप इस बिल पर सार्वजनिक रूप से चर्चा कर लो. ये अगर किसी भी व्यक्ति की नागरिकता ले सकता है, तो उसे साबित करके दिखाओ.

गृहमंत्री अमित शाह (Photo Credit- ANI)

लखनऊ:- केंद्रीय गृहमंत्री व वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता अमित शाह नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में प्रदेश की राजधानी लखनऊ ( Lucknow) के बंगला बाजार स्थित रामकथा पार्क में रैली को संबोधित कर सीएए विरोधियों को करारा जवाब दिया. जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) विपक्ष पर जमकर बरसे. अमित शाह ने कहा कि CAA के खिलाफ कांग्रेस, ममता बनर्जी, अखिलेश, मायावती, केजरीवाल सभी भ्रम फैला रहे. उन्होंने कहा कि इस बिल को लोकसभा में मैंने पेश किया है. मैं विपक्षियों से कहना चाहता हूं कि आप इस बिल पर सार्वजनिक रूप से चर्चा कर लो. ये अगर किसी भी व्यक्ति की नागरिकता ले सकता है, तो उसे साबित करके दिखाओ.

उन्होंने कहा कि देश में CAA के खिलाफ भ्रम फैलाया जा रहा है, दंगे कराए जा रहे हैं. CAA में कहीं पर भी किसी की नागरिकता लेने का कोई प्रावधान नहीं है, इसमें नागरिकता देने का प्रावधान है. अमित शाह ने कहा कि JNU में देश विरोधी नारे लगे. जो भारत माता के एक हजार टुकड़े करने की बात करे उसको जेल में डालना चाहिए या नहीं?, ऐसे लोगों को मैं जेल में डाल दूंगा. इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस को भी घेरा और कहा, कांग्रेस जब तक सत्ता में थी, तब तक अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर नहीं बनने दिया. कोर्ट में कपिल सिब्बल खड़े होकर केस में अड़ंगा लगाते थे. मोदी सरकार बनने के बाद सुप्रीम कोर्ट में केस तेजी से चला और अब अयोध्या में आसमान छूने वाला श्रीराम का मंदिर बनने वाला है.

वहीं अमित शाह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम यादव पर हमला करते हुए कहा कि अखिलेश बाबू एंड कंपनी सुन लो, हमें जितनी गालियां देनी हैं दो, हमारी पार्टी को जितनी गालियां देनी हैं दो मगर भारत माता के खिलाफ देश में नारे जो लगाएगा उसे जेल में डाला जाएगा. बता दें कि CAA पर BJP द्वारा चलाए जा रहे जनजागरण अभियान के तहत यह तीसरी जनसभा है. इससे पहले बीजेपी सीएए के समर्थन में 18 जनवरी को वाराणसी और 19 जनवरी को गोरखपुर में रैली आयोजित कर चुकी है.

CAA समर्थन में बीजेपी कर रही ताबड़तोड़ रैली

लखनऊ के घंटाघर पार्क में मुस्लिम महिलाएं सीएए के विरोध में धरना दे रही हैं. लिहाजा सीएए के समर्थन में अपनी रैली को धार देने और विरोधियों को बेनकाब करने के लिए बीजेपी ने मुकम्मल व्यवस्था की है. विपक्षी दलों को चिढ़ाने के लिए रैली में सीएए से लाभांवित होने वाले शरणार्थी भी होंगे, जिनमें से कुछ अमित शाह का अभिनंदन भी करेंगे.

बता दें कि बीजेपी 22 जनवरी को मेरठ और कानपुर में क्षेत्रीय रैलियां होंगी. मेरठ की रैली को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तो कानपुर की रैली को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर संबोधित करेंगे. वहीं 23 जनवरी को आगरा में होने वाली क्षेत्रीय रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्य वक्ता होंगे.

Share Now

\