रीवा: देशभर में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 150वीं जयंती मनाई गई, उसी दिन मध्य प्रदेश के रीवा शहर के बापू भवन में लगी महात्मा गांधी की तस्वीर पर अज्ञात लोगों ने ‘राष्ट्रदोही’ लिखने के साथ-साथ वहां रखे उनके अस्थिकलश को चुरा लिया. यह जानकारी पुलिस ने दी है.
अस्थिकलश वहाँ भारत भवन में 1948 से रखा था. रीवा पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि वह इसकी जांच कर रही है.
MP: A poster of Mahatma Gandhi, at 'Bapu Bhavan' in Rewa, was found defaced on Oct 2. An urn containing his ashes was also allegedly found missing. Police say "Poster has been repainted, FIR registered. Investigation is on. We've not received a complaint regarding the urn."(3.10) pic.twitter.com/UTOwAnvhgf
— ANI (@ANI) October 3, 2019
रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने कहा कि रीवा जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह (Gurmit Singh) की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास जारी है.