Swami Prasad Maurya New Party: सपा के महासचिव पद से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा फैसला, बनाई नई पार्टी, 22 फरवरी को कर सकते हैं ऐलान!
सपा से नाराज चल रहे स्वामी प्रसाद मौर्य पार्टी के महासचिव पद से इस्तीफा देने के बाद बड़ा फैसला लिया है. स्वामी प्रसाद मौर्य अब किसी भी पार्टी में ना जाकर अपनी खुद की पार्टी राष्ट्रीय शोषित समाज बनाया है. जिस पार्टी के बारे में ऐलान स्वामी प्रसाद मौर्य 22 फरवरी को ऐलान कर सकते हैं.
Swami Prasad Maurya New Party: समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे स्वामी प्रसाद मौर्य महासचिव पद से इस्तीफा देने के बाद आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा फैसला लिया है. स्वामी प्रसाद मौर्य अब किसी भी पार्टी में ना जाकर अपनी खुद की पार्टी बनाई है. जानकारी के अनुसार मौर्य ने अपनी पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज रखा है. जिस पार्टी के बारे में अधिकारिक ऐलान के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य 22 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक रैली बुलाई है, जिसमें ऐलान करेंगे.
दरअसल पिछले दिनों उन्होंने समाजवादी पार्टी से नाराज होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, इसके बाद ही उनके अगले कदम को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि आगे वे किस पार्टी में जाएंगे. लेकिन उनका अगला कदम यह है कि अब वे किसी भी पार्टी में ना जाकर खुद की पार्टी बनाएंगे और उन्होंने वहीं किया. यह भी पढ़े: Swami Prasad Maurya Resigns: समाजवादी पार्टी से नाराज हुए स्वामी प्रसाद मौर्य, महासचिव के पद से दिया इस्तीफा (Watch Tweet)
Tweet:
कहा जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव वे अपनी ही पार्टी के बैनर तले लड़ेंगे. यही वजह है कि सोमवर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के अमेठी पहुंचने पर वे भी शामिल होंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य कांग्रेस से गठबंधन कर सकते हैं.