नई दिल्ली, 11 जून: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को सायं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. इससे पूर्व दिन में पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के साथ बैठक की थी.
सूत्रों का कहना है कि वर्ष 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की यह बेहद अहम बैठक हुई है. इसमें उत्तर प्रदेश चुनाव की रणनीति पर मंथन हुआ. उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 का विधानसभा चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है.
यह भी पढ़ें- Investors in UP: उत्तर प्रदेश में 40 विदेशी कंपनियां कर रही बड़ा निवेश
2022 की सफलता पर ही वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की सफलता टिकी है. ऐसे में बीजेपी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बहुत संजीदगी बरत रही है. ऐसे में बीजेपी संगठन स्तर पर लगातार बैठकें कर रणनीति बनाने में जुटी हुई है.
इसी सिलसिले में सीएम योगी आदित्यनाथ का भी गुरुवार से दो दिवसीय दिल्ली दौरा हुआ. पहले दिन गुरुवार को योगी आदित्यनाथ ने जहां गृहमंत्री अमित शाह से भेंट की. दोनों नेताओं के बीच उत्तर प्रदेश के राजनीतिक हालात को लेकर काफी देर तक मंत्रणा चली.
यह भी पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात
वहीं शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी से भेंट की. सूत्रों का कहना है कि इस दौरान भी दोनों नेताओं के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर विचार-विमर्श हुआ. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान उत्तर प्रदेश में कोरोना रोकथाम के मॉडल के बारे में भी पीएम मोदी को बताया.