UP MLC Elections 2022: यूपी विधान परिषद के लिए मतदान शुरू, सीएम योगी ने डाला वोट

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में दो तिहाई बहुमत हासिल करने के बाद भाजपा की नजर विधानपरिषद की 36 सीट पर है. हालांकि बीजेपी ने चुनाव से पहले ही में से 9 सीटो पर पहले ही निर्विरोध के तौर पर जीत हासिल कर चुकी हैं. वही आज 27 सीटों पर मतदान हो रहा हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: ANI)

UP MLC Elections 2022:  यूपी विधान परिषद के लिए 36 में से 27 सीटों पर आज सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. 36 सीटों में बीजेपी के 9 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुनाव जीत जीत चुके हैं. बचे हुए सीटों पर आज मतदान हो रहा है. यूपी विधान परिषद के इस चुनाव में बीजेपी के साथ ही सपा के बीच कांटें की टक्कर है. इस चुनाव में यूपी विधानसभा चुनाव के बाद सीएम योगी और अखिलेश यादव की अग्नि परीक्षा होनी हैं. यूपी विधान परिषद के इस चुनाव में  मतदान के लिए कुल 739 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं:  इस चुनाव में कुल 1,20,657 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनके परिणाम 12 अप्रैल को घोषित किये जाएंगे.

यूपी विधान परिषद को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में वोट डाला. मतदान के बाद सीएम योगी ने कहा जिस तरह से विधान सभा में बीजेपी के सदस्यों की संख्या है. उसी तरह से विधान परिषद में बीजेपी की सदस्यों की संख्या अधिक होने पर पूर्ण बहुमत के साथ किसी पर मुद्दे पर फैसला लिया जा सकेगा. यह भी पढ़े: UP: अखिलेश यादव ने डॉ. कफील खान को दिया MLC का टिकट, कहा- सब योगी जी की कृपा, हिस्ट्रीशीटर से बनाया राइटर और अब पॉलिटिशियन

सीएम योगी का ट्वीट:

सीएम योगी का विधान परिषद चुनाव को लेकर ट्वीट

 

  Koo App

मतदान से पहले सीएम योगी का ट्वीट:

बता दें कि  प्रदेश की 100 सदस्यीय विधानपरिषद में इस समय भाजपा के 35 सदस्य हैं, जबकि सपा के 17, बसपा के चार तथा कांग्रेस, अपना दल निषाद पार्टी और निर्दल समूह का एक-एक सदस्य है. शिक्षक दल के दो सदस्य हैं, जबकि एक निर्दलीय सदस्य है.राज्य विधानपरिषद की 36 सीट पिछली सात मार्च को संबंधित सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने के कारण रिक्त हो गई थीं. सदन में 37वीं सीट नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन के निधन की वजह से खाली हुई है.

Share Now

\