लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा सीट पर बुधवार को 73 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से 30 तारीख को संपूर्ण हुआ. वहीं आज चुनाव का परिणाम आएगा. जिससे यह साफ हो जाएगा कि कौन बाजी मारेगा। जहाँ एक तरफ सपा-बसपा आँखे तरेर रही है तो दूसरी तरफ योगी आदित्यनाथ जीत के रथ को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे है. ज्ञात हो कि 28 मई को कई बूथों पर वीवीपैट मशीन में खराबी की वजह से मतदान बाधित हुआ था. जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट तलब की थी. कैराना सीट से राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि दलित मुस्लिम इलाकों में ईवीएम को खराब कर दिया गया था.
दूसरी तरफ एसपी ने भी इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है. सपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कैराना और नूरपुर में हार के डर से भारतीय जनता पार्टी ईवीएम के साथ छेड़छाड़ कर रही है. सपा ने चुनाव आयोग से चुनाव रद्द करने की मांग भी की है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में 73 बूथों पर दो घंटे से ज्यादा मतदान प्रभावित होने के बाद पुनर्मतदान की अनुशंसा की थी। जिसके बाद मंगलवार शाम को केंद्रीय चुनाव आयोग ने सभी 73 केंद्रों पर पुनर्मतदान के आदेश दिए थे.
गौरतलब है कि गोरखपुर-फूलपुर के उपचुनाव बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा था. जिसमे सपा-बसपा गठबंधन को जीत मिली थी.