UP Assembly Election 2022: सीएम योगी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य- दिनेश शर्मा इस बार लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव!
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य इस बार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. यह जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी है
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य इस बार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. यह जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी है. भाजपा सूत्रों का कहना है कि तीनों बड़े नेताओं को चुनाव लड़ाकर पार्टी खास माहौल बनाना चाहती है। वहीं इससे विपक्ष को भी संदेश जाएगा.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर या अयोध्या की सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, वहीं केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी की सिराथू और दिनेश शर्मा लखनऊ से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं.
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य ने पिछली बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनने के समय योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य सांसद थे, बाद में उन्होंने इस्तीफा देकर विधान परिषद की सदस्यता लेकर एमएलसी बने. उपमुख्यमंत्री बनने के बाद दिनेश शर्मा भी एमएलसी बने. अब तीनों नेता बैकडोर से विधायक बननने की जगह जनता के बीच जाकर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. यह भी पढ़े: UP Assembly Election 2022: बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कसी कमर, विरोधियों को मात देने के लिए सामाजिक समीकरण को कर रही संतुलित
उत्तर प्रदेश में भाजपा संगठन से जुड़े एक नेता ने आईएएनएस से कहा, योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. तीनों नेताओं के पास व्यापक जनाधार है। पिछली बार की परिस्थितियां अलग थीं, इस नाते तीनों नेता चुनाव लड़कर विधायक बनने की जगह एमएलसी बनकर सदन पहुंचे थे। लेकिन इस बार तीनों नेता विधानसभा चुनाव लड़कर सदन पहुंचने की तैयारी में है। इसका अच्छा संदेश जाएगा.