UP Elections 2022: जयंत चौधरी ने ठुकराया अमित शाह का ऑफर, कहा- BJP कर रही बड़ी साजिश
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी

28 जववरी: राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने शुक्रवार को कहा कि वे कभी भी बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि अमित शाह सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं और वह कभी भी बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. अमित शाह (Amit Shah) के "खुले दरवाजे" वाले ऑफर को उन्होंने ठुकरा दिया. चौधरी ने कहा कि यह केवल उत्तर प्रदेश में जाटों को अलग-थलग करने की एक साजिश है और वे इसे कामयाब नहीं होने देंगे. UP Election 2022: अमित शाह ने कहा- यह भारत के भाग्य का निर्णय करने वाला चुनाव है, किसी के मंत्री और मुख्यमंत्री बनने का नहीं.

बता दें कि इससे पहले अमित शाह ने बुधवार को जाट नेताओं से संपर्क करते हुए कहा था कि जयंत चौधरी ने "गलत घर चुना" और संकेत दिया कि बीजेपी में उनके लिए दरवाजे खुले हैं.

अमित शाह के घर गलत चुनने वाले बयान पर जयंत चौधरी ने कहा कि शाह ने बात तो मीठी की लेकिन उसके पीछे उनकी मंशा राजनीतिक साजिश वाली लगी. जयंत चौधरी ने इसे साजिश करार दिया. जिसमें से षड्यंत्र की बू आ रही थी. गौरतलब है कि अमित शाह ने कहा था कि जयंत चौधरी सही हैं लेकिन उन्होंने घर (सपा गठबंधन) गलत चुन लिया है, लेकिन उनके लिए बीजेपी गठबंधन के दरवाजे खुले हैं.

चौधरी ने पहले शाह का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि उनका निमंत्रण उन 700 किसान परिवारों को जाना चाहिए जिनके घर तबाह हो गए थे. जयंत चौधरी ने कहा कि अमित शाह का मकसद जाट वोटर्स को बांटना हैं, वे चाहते हैं कि हरियाणा की तरह जाट यूपी में भी बंट जाएं.

जयंत चौधरी ने कहा कि अमित शाह हमें जाट नेता का टैग देना चाहते हैं जबकि वह वहां तक ही सीमित नहीं है. अमित शाह जनता के बीच यह भ्रम पैदा करना चाहते हैं कि मैं चुनाव के बाद बीजेपी के साथ जा सकता हूं, लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा.