UP Elections 2022: कांग्रेस को लगेगा एक और बड़ा झटका? राज बब्बर के सपा में शामिल होने की अटकलें तेज

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सियासी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस को लगातार कई झटके लग रहे हैं. एक के बाद एक कांग्रेस के कई नेता पार्टी छोड़ चुके हैं. अब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के भी कांग्रेस छोड़ने की खबरें हैं.

राज बब्बर (Photo: PTI)

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) की सियासी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस को लगातार कई झटके लग रहे हैं. एक के बाद एक कांग्रेस के कई नेता पार्टी छोड़ चुके हैं. अब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर (Raj Babbar) के भी कांग्रेस छोड़ने की खबरें हैं. राज बब्बर की घर वापसी की चर्चाएं तेज हैं, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने इसके संकेत दिए हैं. इससे पहले यूपीए सरकार में मंत्री रहे आरपीएन सिंह बीजेपी में शामिल हुए थे. उनके बाद पूर्व सांसद राकेश सचान ने भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया.  UP Assembly Elections 2022: चालाकी से दांव खेल रहे हैं अखिलेश यादव, जेल में बंद खुशी दुबे की मां को दिया टिकट, ब्राह्मणों को लुभाने की कोशिश. 

सपा के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने राज बब्बर के SP में शामिल होने के संकेत दिए, उन्होंने कू पर लिखा, 'कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व समाजवादी नेता, अभिनेता जल्दी ही समाजवादी होंगे.' सपा प्रवक्ता की इन बातों से लग रहा है कि वे राज बब्बर की ओर संकेत कर रहे हैं. ऐसे में राज बब्बर के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं.

2019 के लोकसभा चुनाव के बाद ही राज बब्बर ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उत्तर प्रदेश में अब राज बब्बर सक्रिय नहीं दिख रहे हैं. यूपी में जब से कांग्रेस की कमान जब से प्रियंका गांधी ने अपने हाथों में ली है, तब से वे कुछ खफा- खफा नजर आ रहे हैं. इसके बाद से कांग्रेस के कार्यक्रमों से भी नदारद दिखे.

Share Now

\