Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के बाद राजनीतिक दल के नेता पांचवे चरण के चुनाव प्रचार के लिए जी जान से लग गए हैं. इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi) पहुंचे रहे हैं. जहां पर वे एक सभा को संबोधित करेंगे. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री 12:55 बजे अमेठी के गौरीगंज और दोपहर 02:35 बजे प्रयागराज (Prayagraj) के फाफामऊ में सभा को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी गौरीगंज में अमेठी व सुल्तानपुर की 9 और रायबरेली की सलोन विधानसभा के लिये जनसभा करेंगे. वहीं वह प्रतापगढ़, प्रयागराज की 19 विधानसभाओं हेतु प्रयागराज के फाफामऊ में जनसभा को संबोधित करेंगे. यह भी पढ़े: UP Elections 2020: यूपी में चौथे चरण में हुई करीब 60 प्रतिशत वोटिंग
अखिलेश यादव प्रयागराज में करेंगे सभा:
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) प्रयागराज और प्रतापगढ़ के दौरे पर है. वे आज सुबह 11:50 बजे हंडिया विधानसभा के पॉलीटेक्निक मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं वह दोपहर 1 बजे फूलपुर विधानसभा में रहेंगे.
आदित्य ठाकरे शिवसेना के लिए करेंगे प्रचार:
शिवसेना प्रत्याशी के समर्थन में सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में और प्रयागराज के सोरांव में आदित्य ठाकरे भी जनसभा करेंगे. वे सुबह 306-डुमरियागंज विधानसभा (सिद्धार्थनगर) और शाम को 265-कोरांव विधानसभा (जिला-प्रयागराज) में शिवसेना प्रत्याशियों के लिए चुनावी सभा करेंगे.
वहीं बसपा प्रत्याशियों के समर्थन दोपहर में मायावती बस्ती में राजकीय इंटर कालेज में दोपहर 2 बजे जनसभा को संबोधित करेंगी.
बता दें कि पांचवें चरण के 12 जिलों अमेठी, रायबरेली, सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती व गोंडा की 61 विधानसभा सीटों के लिए वोट 27 फरवरी (रविवार) डाले जाएंगे. पांचवे चरण के बाद 3 मार्च को छठा चरण और 7 मार्च को सांतवे और अंतिम चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. जिन वोटों की गिनती दस मार्च को की जाएगी.