UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) में पार्टी छोड़ने वाले की होड़ मच गई है. बीजेपी से कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ चार विधायकों के इस्तीफे के बाद चौथे विधायक गुर्जर नेता व बीजेपी विधायक अवतार सिंह भड़ाना पार्टी से इस्तीफा दे दिया. बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद वे राष्ट्रीय लोक दल (RLD) में शामिल में हो गए. हालांकि इसे बीजेपी का पांचवा झटका कह सकते हैं. क्योंकि यूपी के औरैया जिले की बिधूना विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक विनय शाक्य ने भी ऐलान किया है कि बीजेपी से इस्तीफा देकर वे समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले हैं.
आरएलडी में शामिल होने के बाद पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने अपने साथ एक तस्वीर शेयर कर लोगों को जानकारी दी. उन्होंने लिखा, पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ नेता श्री अवतार सिंह भड़ाना आरएलडी पार्टी में शामिल हो गए हैं. उनका पार्टी में स्वागत हैं. यह भी पढ़े: UP Election 2022: बीजेपी MLA विनय शाक्य लापता होने की खबरों के बीच आए सामने, बोले- समाजवादी पार्टी ज्वाइन करूंगा
अवतार सिंह भड़ाना RLD में शामिल:
Ex MP & senior leader Shri Avtar Singh Badhana ji joined @RLDparty today! pic.twitter.com/XkLfOlLqI8
— Jayant Singh (@jayantrld) January 12, 2022
बीजेपी बिधायक अवतार सिंह भड़ाना पश्चिम उत्तर प्रदेश से आते हैं. वे पश्चिम उत्तर प्रदेश में बीजेपी को मजबूती प्रदान करने वाले नेता के रूप में जाने जाते रहे हैं. किसान आंदोलन के बाद से बीजेपी का पश्चिमी यूपी में प्रदर्शन कमजोर रहने की आशंका जताई जा रही है. इस बीच बीजेपी से अवतार सिंह भड़ाना का साथ छोड़ना पार्टी के लिए बड़ा नुकसान हो सकता है. क्योंकि इसी क्षेत्र से यूपी के सात चरणों के चुनाव की शुरुआत होनी है.