UP चुनाव से पहले BJP को एक और बड़ा झटका, धर्म सिंह सैनी ने कैबिनेट पद से दिया इस्‍तीफा, तीन दिन में 3 मंत्रियों ने छोड़ी पार्टी
धर्म सिंह सैनी व बीजेपी (Photo Credits ANI/PTI)

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियां जीत को लेकर अपने गुणा-गणित में लगी हुई है. वहीं बीजेपी से पार्टी छोड़कर जाने वाले लोगों की भगदड़ मची हुई हैं. जो बीजेपी के लिए किसी बड़े नुकसान से कम नहीं हैं. बीजेपी की योगी सरकार (Yogi Govt) को तीन दिन में तीसरा  झटका लगा हैं. योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सिंह सैनी (Dharam Singh Saini)  ने मंत्री पद से इस्तीफा देंते हुए पार्टी छोड़ दी हैं.

कहा जा रहा है कि बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद सैनी समाजवादी पार्टी में शामिल होगे. समाजवादी पार्टी में शामिल होने को लेकर ही उन्होंने एसपी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  से मुलाकात की. अखिलेश से मुलाकात के बाद एसपी प्रमुख ने खुद ट्वीट कर धर्म सिंह सैनी की अपने साथ तस्वीर शेयर कर लिखा की समाजवादी पार्टी में सैनी का स्वागत हैं. यह भी पढ़े: UP चुनाव से पहले BJP को एक और बड़ा झटका, विधायक विनय शाक्य ने पार्टी से इस्तीफा दिया

योगी कैबिनेट से धर्म सिंह सैनी का इस्‍तीफा:

बीजेपी से सबसे पहले  स्वामी प्रसाद मौर्य  ने कैबिनेट मंत्री से इस्तीफा दिया. उनके साथ तीन और विधायकों ने बीजेपी का दामन छोड़ दिया. स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के चौबीस घंटे के भीतर दारा सिंह चौहान ने भी योगी सरकार पर पिछड़ों और युवाओं की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. फिलहाल बीजेपी से तीन दिनों में तीन मंत्री और करीब चार बीजेपी के विधायक पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं.

कहा जा रहा है बीजेपी छोड़ने वाले सभी विधायक जल्द ही समाजवादी पार्टी में शामिल होगी. जिसके बारे में जल्द ही घोषणा होने वाली हैं. बता दें कि यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए दस फरवरी से सात मार्च तक सात चरणों में वोट डाले जायेंगे. जिन वोटों की गिनती दस मार्च को की जाएगी. उसी दिन परिणाम घोषित होगे.