CM योगी आदित्यनाथ का सपा बड़ा हमला, कहा- राम भक्तों पर गोली चलाने वाले आज उपद्रवियों पर कार्रवाई का मांग रहे हैं जवाब
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: IANS)

उत्तर प्रदेश (UP) विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Chief Minister Yogi Adityanath) ने अपने संबोधन के दौरान समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला किया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन लोगों ने अयोध्या (Ayodhya) में रामभक्तों (Ram Bhakton) पर गोली चलाकर अयोध्या की मान्यता को दूषित करने का प्रयास किया था, वे आज उपद्रवियों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई पर जवाब मांगे रहे हैं. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में सीएए (CAA) और एनआरसी को लेकर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के पर समाजवादी पार्टी को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि तिरंगे को बदनाम करने वालों को जरा भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

योगी आदित्यनाथ ने नागरिकता कानून को लेकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हुए हिंसक प्रदर्शन का भी जिक्र करते हुए कहा कि, जहां भी सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया उन्हें पहचान लिया गया है. उन्हें नोटिस भेजा गया और उसकी भरपाई करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि संविधान को तार-तार किया, वो आज संविधान की दुहाई देते हैं.

विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के लोग सीएए के विरोध में हुई हिंसा और षडयंत्र में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ही कल के स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया का नया चेहरा है. फायरिंग के दौरान हुई मौत पर उन्होंने कहा कि कोई भी उपद्रवी पुलिस की गोली से नहीं मारा गया. बल्कि उपद्रवियों की मौत उपद्रवियों की गोली से हुई. उन्होंने कहा कि गद्दार की मौत गुमनाम होती है.