गोरखपुर. पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से ठीक पहले संत कबीर नगर के मगहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के टोपी न पहनने सियासत गरमा गई है. दरअसल पीएम मोदी के दौरे से पहले सीएम आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेने खुद वहां पहुंचे थे. इसी बीच मजार के मौलवी ने योगी के सिर पर टोपी पहनाने की कोशिश की. लेकिन योगी ने टोपी पहनने से इनकार कर दिया और मौलवी को न पहनाने को कह दिया. लेकिन जब उन्हें कहा गया कि टोपी को हाथ में पकड़ लें तो उन्होंने ले लिया.
वहीं इस बात पर धीरे-धीरे सियासी गलियारों में भी विरोधी आवाज बुलंद होने लगी है. पीएम मोदी गुजरात के सीएम थे उस दौरान साल 2011 में उन्होंने सद्भावना उपवास के दौरान टोपी पहनने से इनकार कर दिया था. बता दें कि पीएम मोदी में आज संत कबीर नगर जाएंगे. जहां कबीर की मजार को चादर चढ़ाएंगे और कबीर एकेडमी रिसर्च संस्थान की आधारशिला रखेंगे. उसी दौरान पीएम मोदी जनता को संबोधित करेंगे.
गोरखपुर. पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से ठीक पहले संत कबीर नगर के मगहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के टोपी न पहनने सियासत गरमा गई है. दरअसल पीएम मोदी के दौरे से पहले सीएम आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेने खुद वहां पहुंचे थे. इसी बीच मजार के मौलवी ने योगी के सिर पर टोपी पहनाने की कोशिश की. लेकिन योगी ने टोपी पहनने से इनकार कर दिया और मौलवी को न पहनाने को कह दिया. लेकिन जब उन्हें कहा गया कि टोपी को हाथ में पकड़ लें तो उन्होंने ले लिया.
वहीं इस बात पर धीरे-धीरे सियासी गलियारों में भी विरोधी आवाज बुलंद होने लगी है. पीएम मोदी गुजरात के सीएम थे उस दौरान साल 2011 में उन्होंने सद्भावना उपवास के दौरान टोपी पहनने से इनकार कर दिया था. बता दें कि पीएम मोदी में आज संत कबीर नगर जाएंगे. जहां कबीर की मजार को चादर चढ़ाएंगे और कबीर एकेडमी रिसर्च संस्थान की आधारशिला रखेंगे. उसी दौरान पीएम मोदी जनता को संबोधित करेंगे.
#WATCH: UP CM Yogi Adityanath refuses to wear karakul cap offered to him at Sant Kabir's Mazar in Maghar. (27.06.2018) pic.twitter.com/MYb9Mar3WP
— ANI UP (@ANINewsUP) June 28, 2018
लोकसभा चुनाव में एक साल से भी कम का समय बचा हुआ है. ऐसे में मोदी की इस जनसभा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. एक तरह से इसे बीजेपी के चुनाव की तैयारियों के आगाज के तौर पर देखा जा रहा है. बता दें कि पीएम मोदी उत्तर प्रदेश पहुंच चुके हैं और उनका स्वागत करने के लिए सीएम योगी खुद अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचे.