UP कैबिनेट की पहली बैठक आज, सतीश महाना बन सकते हैं विधानसभा अध्यक्ष, रमापति शास्त्री लेंगे प्रोटेम स्पीकर की शपथ

योगी 2.0 सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज सुबह 10 बजे होगी. वहीं 11 बजे मुख्यमंत्री राजभवन में प्रोटेम स्पीकर के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. विधायक सतीश महाना यूपी विधानसभा के अध्यक्ष हो सकते हैं.

विधायक सतीश महाना (Photo Credit : Twitter)

लखनऊ, 26 मार्च: योगी 2.0 सरकार की पहली कैबिनेट बैठक (Yogi 2.0 First Cabinet Meeting) आज सुबह 10 बजे होगी. वहीं 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanat) राजभवन में प्रोटेम स्पीकर (UP Protem Speaker) के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. विधायक सतीश महाना (MLA Satish Mahana) यूपी विधानसभा के अध्यक्ष (UP Assembly Speaker) हो सकते हैं. शुक्रवार को हुए शपथ ग्रहण में सतीश महाना को मंत्री नहीं बनाया गया है. सतीश महाना आठवीं बार जीतकर विधायक बने हैं. UP: पीएम नरेंद्र मोदी ने योगी आदित्यनाथ को दोबारा सीएम बनने पर दी बधाई तो मुख्यमंत्री ने किया यह वादा

स्पीकर के पद के लिए सर्वसम्मति से सतीश महाना का चुनाव किया जा सकता है. 28-29 मार्च को नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. इसके बाद 30 मार्च को सतीश महाना के नाम की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. वहीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (Governor Anandi Ben Patel) प्रो-टेम स्पीकर पद के लिए रमापति शास्त्री को शपथ दिलाएंगी.

आज दोपहर 11:30 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ सचिव स्तर से ऊपर के सभी आला अधिकारियों को संबोधित करेंगे. इससे पहले शुक्रवार को योगी सरकार के मंत्रिपरिषद की बैठक हुई. यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली.

गौरतलब है कि  गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश का राजनीतिक इतिहास बदल दिया है. यूपी में 35 साल बाद किसी पार्टी को लगातार दूसरी बार बहुमत मिला है. शुक्रवार को लखनऊ में  राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद की शपथ (Yogi Adityanath takes oath) दिलाई, जबकि केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम (UP Deputy CM) पद की शपथ ली. इसके अलावा 16 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्य मंत्री बनाए गए हैं.

Share Now

\