UP Cabinet Expansion: योगी कैबिनेट का विस्तार आज, राजभवन में तैयारी शुरू- 7 से 8 मंत्री ले सकते हैं शपथ
सीएम योगी (Photo Credits PTI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सूबे में योगी सरकार आज कैबिनेट विस्तार कर सकती है. बताया जा रहा है कि यूपी में रविवार को योगी सरकार का कैबिनेट विस्तार हो सकता है. जानकारी के अनुसार 7 से 8 मंत्री शपथ ले सकते हैं. राजभवन में तैयारियां शुरू हो गई हैं. बताया जा रहा है कि शाम तक मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 2:00 बजे तक लखनऊ पहुंचने की खबर है. Corona Vaccination: कोरोना वैक्सीनेशन में नया रिकॉर्ड, 10 करोड़ लोगों को टीक लगाने वाला पहला राज्य बना यूपी.

विधानसभा चुनाव से पहले कैबिनेट विस्तार को बीजेपी के बड़े दाव के तौर पर देखा जा रहा है. चुनाव से पहले पार्टी नए मंत्रियों के माध्यम से खुद को मजबूत करना चाहती है. कई विधायकों को मंत्री पद दिए जाने की चर्चा है. योगी कैबिनेट में सात से आठ मंत्री शपथ ले सकते हैं. जिन लोगों को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है, उनमें छत्रपाल गंगवार, संगीता बिन्द, जितिन प्रसाद, संजय गौड़, दिनेश खटिक, धर्मवीर प्रजापति, पलटू राम का नाम शामिल है.

बीजेपी के लिए यूपी चुनाव बेहद अहम है. पार्टी ने बूथों को मजबूत करने का अभियान शुरू कर दिया है. इस मंत्रीमंडल विस्तार के साथ पार्टी जातीय गणित पर साधने के प्रयास में है. विधानसभा चुनाव से पहले कैबिनेट विस्तार को सियासी गणित फिट बैठाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. वोट बैंक की सियासत और समीकरण साधने के लिए कई विधायकों को मंत्री पद दिए जाने की चर्चा है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में अब कम समय में पार्टी को जीत के लिए खुद को मजबूत बनाना है. कैबिनेट विस्तार के साथ बीजेपी हर समुदाय में मन में विश्वास को मजबूत करने की कोशिश में है.