यूपी उपचुनाव के रिजल्ट को लेकर राज्य की 9 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. . सुबह 10 बजे तक के रुझानों के अनुसार प्रदेश की करहल और सीसामऊ सीट पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है और बाकी बची सात सीटों, मंझवा, कटेहरी, मीरापुर, फूलपुर, खैर, कुंदरकी और गाजियाबाद सीट पर बीजेपी-गठबंधन आगे चल रहा है. उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव की तस्वीर थोड़ी देर में पूरी तरह से साफ हो जाएगी.
लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजों के बाद यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे मिशन-2027 की रणनीति तय करेंगे. यूपी उपचुनाव के नतीजों से साफ होगा कि समाजवादी पार्टी का पीडीए दांव कितना कारगर रहा और सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे की रणनीति कितनी असरकारी रही.
हरियाणा चुनाव नतीजों के बाद भाजपा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पॉपुलैरिटी में काफी बढ़ोतरी हुई है. अगर महाराष्ट्र चुनाव और उत्तर प्रदेश उपचुनाव के परिणाम भी भाजपा के पक्ष में आते हैं, तो इससे योगी आदित्यनाथ का राजनीतिक कद और भी मजबूत हो सकता है. सभी की निगाहें अब इस पर हैं कि महाराष्ट्र में योगी आदित्यनाथ की 11 रैलियों का क्या असर हुआ है.
यूपी उपुचनाव की मतगणना से पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उम्मीदवारों से खास अपील की है. सपा मुखिया अखिलेश ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"उप्र के विधानसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग व इंडिया गठबंधन-सपा के सभी 9 सीटों के उम्मीदवारों से ये अपील है कि कल सुबह ये सुनिश्चित करें कि नियमानुसार पोस्टल बैलेट पहले गिने जाएं और फिर ईवीएम मशीनों के वोटों की मतगणना हो. सभी पूरी तरह मुस्तैद रहें और किसी भी तरह की गड़बड़ी होने या उसकी आशंका होने पर चुनाव आयोग और हमें तुरंत सूचित करें. चुनाव आयोग से ये आश्वासन मिला है कि कोई भी अनियमितता नहीं होगी. जीत का प्रमाणपत्र लेने तक पूरी तरह सचेत, सजग व सावधान रहें."