उत्तर प्रदेश उप-चुनाव: विरोधियों को पस्त करने के लिए सीएम योगी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की मुलाकात, ये बड़ा नेता भी रहा शामिल
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Photo Credits- IANS)

नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्री एवं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से सोमवार को मुलाकात की. सूत्रों ने बताया कि भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बाद में बैठक में शामिल हुए. यह बैठक इसलिए अहम है क्योंकि उत्तर प्रदेश विधानसभा की 11 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अपना गठबंधन खत्म कर दिया है जिससे इस बार कई सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है.

मौजूदा विधायकों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने की वजह से 11 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. वहीं हमीरपुर से बीजेपी विधायक अशोक कुमार सिंह चंदेल हत्या के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य हो गए हैं.