BJP MLA Janmejai Singh Passes Away: यूपी के देवरिया जिले बीजेपी विधायक जन्मेजय सिंह का निधन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
जन्मेजय सिंह और योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: Twitter)

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की सदर सीट से भाजपा विधायक जन्मेजय सिंह (Janmejai Singh) का गुरुवार देर रात लखनऊ में हार्ट अटैक से निधन हो गया. वह 75 वर्ष के थे. उनके निधन पर मुख्यमंत्री ने शोक जताया है. जन्मेजय सिंह विधानसभा के मानसून सत्र में शामिल होने देवरिया से लखनऊ आए थे. वो सदन की पहले दिन की कार्यवाही में ऑनलाइन शामिल हुए थे. करीब चार महीने पहले भी जन्मेजय सिंह को माइनर अटैक पड़ा था.

रात में उनकी तबीयत खराब होने पर पहले सिविल अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद रात दस बजे हालत बिगड़ी तो उनको लोहिया संस्थान रेफर कर दिया गया. यहां मेडिसिन के डॉक्टरों ने देखकर कार्डियोलॉजी विभाग रेफर किया. लोहिया संस्थान के प्रवक्ता और एमएस डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि पेस मेकर लगाने के दौरान ही उनकी मौत हो गई. उन्हें हार्ट अटैक आया था. इससे पहले सिविल अस्पताल में उनकी कोरोना वायरस संक्रमण की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. यह भी पढ़े:Ballia SDM Suspended: बलिया के एसडीएम अशोक चौधरी ने सड़क पर की लोगों की पिटाई, CM योगी आदित्यनाथ ने किया सस्पेंड, देखें VIDEO

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भाजपा विधायक के अकस्मिक निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने कहा कि "जन्मेजय सिंह एक समर्पित जनप्रतिनिधि थे. वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तैयार रहते थे. समाज के गरीब व कमजोरों के हितों के प्रति संवेदनशील थे. इनके निधन से पार्टी ने एक सच्चा कार्यकर्ता और जनता ने अपना एक हितैषी खो दिया है." मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा के लिए शान्ति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. यह भी पढ़े: Priyanka Gandhi on Yogi Govt: प्रियंका गांधी ने कहा- उत्तर प्रदेश में यूरिया की किल्लत, कालाबाजारी से किसान परेशान; योगी सरकार समस्या का तुरंत करे समाधान

उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित (Hriday Narayan Dikshit) भी देवरिया से विधायक जन्मेजय सिंह के असामयिक निधन से दुखी हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सिंह ने उत्तर प्रदेश की 16वीं और 17वीं विधान में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में देवरिया निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. वह अपने विधानसभा क्षेत्र की सम्मानित जनता के सुख-दुख के लिए सदैव तत्पर रहते थे, उनके निधन से देवरिया जनपद व प्रदेश की राजनीति के साथ ही हमारी व्यक्तिगत क्षति भी है. दीक्षित ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह दिवंगत आत्मा को चिर शांति व शोकाकुल परिवार को इस अपार वज्राघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. यह भी पढ़े: कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह अयोग्यता यचिका पर उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने फैसला रखा सुरक्षित-वायर

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने विधायक के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि "देवरिया सदर से विधायक जन्मेजय सिंह के निधन की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है. पार्टी में आप जैसे कर्मठ व निष्ठावान कार्यकर्ता की पूर्ति आने वाले कई सालों में नहीं हो सकती है. प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्मा को शांति, परिजनों व समर्थकों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें."

ज्ञात हो कि उप्र के देवरिया सदर से भाजपा विधायक जन्मेजय सिंह का जन्म सात जुलाई, 1945 को देवरिया में ही हआ था. उनके तीन बेटे और चार बेटियां हैं. वह उत्तर प्रदेश की 16वीं और 17वीं विधानसभा के सदस्य रहे. उन्होंने दो बार भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में देवरिया निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया.