UP: बीजेपी नेता राजेश मिश्रा ने 55 साल की उम्र में दी 12वीं की परीक्षा, पास होने के बाद लॉ की करेंगे पढ़ाई

राजेश मिश्रा दो साल पहले पारिवारिक मामलों को लेकर सुर्खियों में आए थे. उनकी बेटी एक दलित लड़की के साथ भाग गई थी जिसका उन्होंने कड़ा विरोध किया था.

BJP Leader Rajesh Mishra (Photo Credit : Twitter)

लखनऊ, 19 फरवरी: बरेली से भाजपा के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतोल ने 55 साल की उम्र में इंटरमीडिएट की परीक्षा (12वीं कक्षा) दी. दो बार के विधायक राजेश मिश्रा ने कहा कि उनका मानना है कि शिक्षा प्राप्त करने की कोई उम्र नहीं होती. वह इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद कानून की पढ़ाई करने की योजना बना रहे हैं.

राजेश मिश्रा दो साल पहले पारिवारिक मामलों को लेकर सुर्खियों में आए थे. उनकी बेटी एक दलित लड़की के साथ भाग गई थी जिसका उन्होंने कड़ा विरोध किया था.

इसके अलावा, उन्होंने तब भी सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने मिट्टी के बर्तन से एक बच्ची को बरामद किया. बच्ची को देख ऐसा प्रतीत हुआ कि कोई उसे उस बर्तन में रखकर छोड़ गया है.

Share Now

\