लखनऊ, 19 फरवरी: बरेली से भाजपा के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतोल ने 55 साल की उम्र में इंटरमीडिएट की परीक्षा (12वीं कक्षा) दी. दो बार के विधायक राजेश मिश्रा ने कहा कि उनका मानना है कि शिक्षा प्राप्त करने की कोई उम्र नहीं होती. वह इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद कानून की पढ़ाई करने की योजना बना रहे हैं.
राजेश मिश्रा दो साल पहले पारिवारिक मामलों को लेकर सुर्खियों में आए थे. उनकी बेटी एक दलित लड़की के साथ भाग गई थी जिसका उन्होंने कड़ा विरोध किया था.
हिम्मत की दाद दीजिए : बरेली से भाजपा के पूर्व MLA राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतोल ने 55 साल की उम्र में इंटरमीडिएट की परीक्षा दी। राजेश मिश्रा ने कहा, शिक्षा प्राप्त करने की कोई उम्र नहीं होती। वह कानून की पढ़ाई करने की योजना बना रहे हैं। #RajeshMishra #Bareilly @UPBoard pic.twitter.com/HD9Gmarbqv
— sanjay srivastava (@sanjayjplko) February 19, 2023
इसके अलावा, उन्होंने तब भी सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने मिट्टी के बर्तन से एक बच्ची को बरामद किया. बच्ची को देख ऐसा प्रतीत हुआ कि कोई उसे उस बर्तन में रखकर छोड़ गया है.