UP Assembly Elections 2022: ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान, कहा- स्वतंत्रदेव सिंह ने BJP के साथ आने का दिया ऑफर
ओम प्रकाश राजभर (Photo Credits Instrgram)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गयी है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जमकर कोसने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Prakash Rajbhar) ने लखनऊ में इसी हफ्ते मंलगवार को बीजेपी यूपी के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह (SwatantraDev Singh) मुलकात की थी. मुलाकात के बाद उस दिन राजभर ने मीडिया से बातचीत में उन्होंने इस भेट को शिष्टाचार भेंट बताया था. वहीं मुलाक़ात के करीब चार दिन बाद शनिवार को उन्होंने बीजेपी के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें आगामी यूपी चुनाव को लेकर स्वतंत्रदेव ने उन्हें बीजेपी के साथ आने को लेकर ऑफर दिया था.

ओम प्रकाश राजभर ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि स्वतंत्र देव के निवास स्थान पर उनका आना जाना रहता है. वहां पर जाने के बाद अन्य बातो पर चर्चा के बाद स्वतंत्रदेव से उन्हें बीजेपी के साथ आने के बारे में कहा, लेकिन उन्होंने कहा कि वे बीजेपी के साथ नहीं आ सकते हैं  क्योंकि उनका भागीदारी संकल्प मोर्चा बन चुका हैं. यह भी पढ़े: ओम प्रकाश राजभर ने की उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह से मुलाकात, गठबंधन की अटकलों को किया खारिज

वहीं ओम प्रकाश राजभर ने दूसरे एक अन्य चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वे समाजवादी पार्टी, बहुजन समजवादी और कांग्रेस से गठबंधन कर सकते हैं. लेकिन वे बीजेपी से गठबंधन नहीं कर सकते हैं. क्योंकि बीजेपी सत्ता में आने के बाद सिर्फ अपना भला चाहती हैं.