UP Assembly Elections 2022: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल बढ़ी, मुलायम और अखिलेश से लालू यादव ने की मुलाकात

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में एक नेता का दूसरे नेता के साथ मुलाकात को लेकर यूपी की राजनीतिक हलचल बढ़ा दे रही हैं. इस कड़ी में सोमवार को राष्‍ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली में मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव से मुलाक़ात की.

लालू, मुलायम व अखिलेश यादव (Photo Credits ANI)

UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में एक नेता का दूसरे नेता के साथ मुलाकात को लेकर यूपी की राजनीतिक हलचल बढ़ा दे रही हैं. इस कड़ी में सोमवार को राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने दिल्ली में मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाक़ात की. खबर है कि तीनों नेताओं के बीच अन्य मुद्दों पर चर्चा के साथ यूपी चुनाव पर भी चर्चा हुई हैं. क्योंकि मुलाकात के बाद लालू यादव के ट्वीट का मतलब कुछ यही निकाला जा रहा है .

लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा, “देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना. खेत-खलिहान, गैरर-बराबरी, अशिक्षा, किसानों, गरीबों व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएं और लड़ाई है. आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है.” यह भी पढ़े: UP Assembly Elections-2022: सपा 2022 के लिए ‘काम बोलता है’ के नारे के साथ फिर से शुरू करेगी चुनाव अभियान

लालू यादव का ट्वीट:

अखिलेश यादव का ट्वीट:

बता दें कि चारा घोटाला मामले में जेल में सजा काट रहे लालू यादव जमानत पर रिहा हुए हैं. उनका स्वास्थ्य ठीक ना होने की वजह से फिलहाल वे अपनी बेटी व राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के दिल्‍ली सरकारी आवास पर हैं और यही से वे अपनी सियासी गतिविधियों  काे संचालित कर रहे हैं. क्योंकि लालू यादव जेल से आने के बाद कुछ ज्यादा ही एक्टिव हैं.

 

 

Share Now

\