
UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई हैं. छोटी बड़ी सभी राजनीतिक पार्टियां इस चुनाव में उतरना चाहती हैं. इसी कड़ी में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) की सहयोगी पार्टी जेडीयू की तरफ से शनिवार को बड़ा ऐलान हुआ. पार्टी की तरफ से हुए ऐलान के अनुसार जेडीयू (JDU) यूपी चुनाव में एनडीए के साथ चुनाव लड़ना चाहती हैं. लेकिन यदि एनडीए के साथ जेडीयू का सीटों का तालमेल नहीं बैठता है तो जेडीयू चुनाव मैदान में अकेले उतर सकती हैं.
यूपी चुनाव को लेकर जेडीयू नेता केसी त्यागी (KC Tyagi) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आगामी राज्यों के चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी की तरफ से लिया गया है. हमारी प्राथमिकता एनडीए के तहत चुनाव लड़ना है. अगर हमें सम्मानजनक सीटों की संख्या मिली तो हम एनडीए के साथ लड़ेंगे नहीं तो हम अकेले लड़ेंगे. चूंकि मैं यूपी का प्रभारी हूं, इसलिए हम करीब 200 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हम मणिपुर में भी चुनाव लड़ेंगे. जेडीयू नेता केसी त्यागी दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी. यह भी पढ़े: UP Assembly Elections 2022: चुनाव से पहले मायावती का बड़ा दांव, ब्राह्मण वोट बैंक को साधने में जुटी बीएसपी
जेडीयू यूपी में लड़ेगी चुनाव:
Party has decided to contest upcoming States' polls. Our priority is to contest polls under NDA. If we get respectable no. of seats we'll fight along with NDA else we'll contest alone. As I'm UP in-charge, we'll contest on around 200 seats. We'll contest in Manipur also: KC Tyagi
— ANI (@ANI) July 31, 2021
केसी त्यागी ने बताया कि हमने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जाति आधारित जनगणना जारी रखने का प्रस्ताव पारित किया है. उन्होंने कहा कि कल यानी शुक्रवार को विपक्षी दल के नेताओं ने सीएम से मुलाकात की और इसकी मांग की है. जेडीयू का संसदीय दल भी इस मामले में प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए समय मांगेगा और जाति आधारित जनगणना की मांग को रखेगा.
वहीं बिहार में एनडीए गठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) भी यूपी विधानसभा चुनाव में उतरने वाली हैं. हालांकि यूपी चुनाव में अकेले उतरेगी. वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने अकेले के दम पर 150 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.