Up Assembly Elections 2022: योगी सरकार के खिलाफ, अखिलेश और शिवपाल सिंह यादव की पार्टी  2022 चुनाव के लिए करेगी गठबंधन
शिवपाल यादव और अखिलेश यादव ( फोटो क्रेडिट- PTI)

लखनऊ:- समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से अलग होकर अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए दोनों एक साथ चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) अखिलेश यादव के साथ युति करेगी और बीजेपी की सरकार का मुकाबला करेगी. शिपाल यादव ने इस दौरान कहा कि 2022 चुनाव के लिए अलायंस करेंगे. हमारा संगठन 75 ज़िलों में पूरा तैयार है. हमारी प्राथमिकता समाजवादी पार्टी है पर अन्य पार्टियों के साथ भी हम अलायंस करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का 2022 में प्रगतिशील समाज पार्टी का अपना चुनाव चिन्ह होगा. कहा कि उनकी पार्टी गठबंधन करके चुनाव लड़ेगी.

समाजवादी पार्टी से गठबंधन की प्राथमिकता रहेगी। अन्य दलों से बातचीत हो रही है. पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रसपा का संगठन बहुत ही मजबूत है और पार्टी अन्य दलों के साथ गठबंधन कर पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी. उन्होंने कहा कि प्रसपा का संगठन प्रदेश के सभी जिलों में तैयार हो गया है. संगठन 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. बूथ स्तर तक कमेटियों का गठन किया जा रहा है. Chhath Puja 2020: सीएम योगी आदित्यनाथ ने छठ पूजा पर प्रदेश वासियों से की अपील, कहा- घर पर मनाए पर्व और कोरोना संक्रमण से बचे रहें.

ANI का ट्वीट:- 

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसान, मजदूर, बेरोजगार, नौजवान सब परेशान हैं, नोटबंदी का दर्द अबतक लोगों को झेलना पड़ रहा है। भ्रष्टाचार बढ़ा है और लोगों के काम सरकारी कार्यालयों में नहीं हो पा रहे हैं. प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है। राज्य सरकार का अपराधियों पर नियंत्रण नहीं है (आईएएनएस इनपुट)