BJP के बागी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सपा में हुए शामिल, अखिलेश यादव ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
स्वामी प्रसाद मौर्य (Photo : Twitter)

लखनऊ,14 जनवरी: यूपी चुनाव (UP Assembly Election) से ठीक पहले बीजेपी (BJP) से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. अखिलेश यादव के साथ मंच पर स्वामी प्रसाद मौर्या, धर्म सिंह सैनी, बीजेपी छोड़ने वाले विधायकों में से बृजेश प्रजापति, भगवती प्रसाद सागर, मुकेश वर्मा, रोशन लाल वर्मा, विनय शाक्य और चौधरी अमर सिंह मौजूद रहे. मंत्री पद छोड़ने वाले दारा सिंह चौहान अलग से 16 जनवरी को अपने समर्थकों के साथ सपा की सदस्यता लेंगे.

स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ ने भी सपा का दामन थाम लिया है. आपको बतां दे कि यूपी में सत्तारूढ़ गठबंधन के कुल 12 विधायकों ने राज्य सरकार पर पिछड़ा वर्ग विरोधी होने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है. तीन मंत्रियों सहित भाजपा के दस विधायक मंगलवार से अब तक भाजपा छोड़ चुके हैं.

सपा मेंं शामिल होने से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा " आज भाजपा के खात्मे का शंखनाद बज गया है। भाजपा ने देश और प्रदेश की जनता को गुमराह कर उनकी आंखों में धूल झोंकी है और जनता का शोषण किया है। अब भाजपा का खात्मा करके उत्तर प्रदेश को भाजपा के शोषण से मुक्त कराना है"