UP Election 2022: सीएम चन्नी के ‘भईयों’ वाले बयान पर प्रियंका गांधी का हंसकर ताली बजाना क्या यूपी में पड़ेगा भारी?
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंगलवार को एक चुनावी कार्यक्रम में कहा कि यूपी, बिहार और दिल्ली के भईयों को पंजाब में फटकने नहीं देना है. इस दौरान चन्नी के बगल में कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी भी मौजूद थी और चन्नी के बयान पर हंसते हुए तालियाँ बजा रही थीं.
लखनऊ: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंगलवार को एक चुनावी कार्यक्रम में कहा कि यूपी, बिहार और दिल्ली के भईयों को पंजाब में फटकने नहीं देना है. इस दौरान चन्नी के बगल में कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी भी मौजूद थी और चन्नी के बयान पर हंसते हुए तालियाँ बजा रही थीं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच हुए इस वाकिये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसके बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी कांग्रेस पर हमलावर हो गई. दोनों ही दलों ने यूपी, बिहार के लोगों को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए प्रियंका गांधी पर निशाना साधा. UP Elections 2022: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- तीसरे चरण में तो भाजपा का खाता भी नहीं खुलेगा
उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में प्रियंका गांधी वाड्रा सबसे बड़ी स्टार प्रचारक बनी हुई हैं. यूपी विधानसभा चुनाव का सारा जिम्मा कांग्रेस ने प्रियंका को ही दिया हुआ है. ऐसे में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का 'भैया' शब्द कहना और प्रियंका का बगल में खड़े होकर उनका समर्थन करना भारी पड़ सकता है. दरअसल कांग्रेस के तमाम विरोधी इस मामले को भुनाने की कोशिश कर रहा है और प्रियंका पर चौतरफा हमला कर रहा है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी यूपी-बिहार के लोगों पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं और प्रियंका गांधी तालियां बजा रही हैं. केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजीजू (Kiren Rijiju) ने चन्नी के बयान की आलोचना करते हुए कहा “कांग्रेस बांटो और राज करो चाहती है. चन्नी जी कहते हैं, यूपी और बिहार के लोगों को अच्छी ज़िंदगी जीने के लिए पंजाब नहीं आने दिया जाएगा और प्रियंका गांधी उत्साहपूर्वक समर्थन कर रही है!!”
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने प्रियंका गांधी की मौजूदगी में चुनाव प्रचार के दौरान पंजाब के सीएम द्वारा किए गए बयानों की निंदा की. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता कृपाशंकर सिंह ने कहा कि राज ठाकरे के साथ जो हुआ. चन्नी के साथ भी ऐसा ही होगा. बिहार की सत्तारूढ़ जेडीयू ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है.
वहीं, आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान सूबे के सीएम चरणजीत चन्नी और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, यह बहुत ही शर्मनाक है. हम किसी व्यक्ति या किसी विशेष समुदाय के उद्देश्य से की गई टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हैं. प्रियंका गांधी भी यूपी से ताल्लुक रखती हैं इसलिए वह भी 'भैया' हैं.
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में अब तक हुए दो चरणों के महत्वपूर्ण चुनावों में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार से दूरी बना ली है और सारी लड़ाई का जिम्मा राज्य की प्रभारी तथा कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने लिया है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि हालांकि राज्य में स्टार प्रचारकों की सूची में राहुल गांधी का नाम शामिल था लेकिन उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की संभावनाओं के कम आसार नजर आने की वजह से वह चुनाव प्रचार से दूरी बनाए हुए हैं. पार्टी जितनी सीटों की उम्मीदें कर रही थी उसे उतनी सीटें नहीं मिलेंगी. राज्य में पार्टी पिछले दो दशकों में अपने दम पर सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
कांग्रेस ने वर्ष 2017 में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर उत्तर प्रदेश का चुनाव लड़ा था लेकिन बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था और मात्र सात सीटें ही मिली थी. इसके बाद वर्ष 2019 में कांग्रेस की हालत और खराब हुई थी और राहुल गांधी को अपने गढ़ अमेठी में बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी से हार का सामना करना पड़ा था. राहुल ने पहली बार अमेठी से 2004 में चुनाव लड़ा था और वह लगातार यहां से 2014 तक जीतते रहे थे.