UP विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में बीजेपी, 24 घंटे में हुई दो बड़ी बैठकें, पहली बार सीएम योगी पहुंचे डिप्टी CM मौर्य के घर
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारियों को और धार देना शुरू कर दिया है. मिशन 2022 को लेकर बीजेपी अभी से संजीदा है. बीजेपी फिर से यूपी की सत्ता में आने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहती है. यही वजह है कि पार्टी की ताबड़तोड़ बैठकों का दौर अभी से ही शुरू हो चुका है. महज एक दिन के भीतर लखनऊ में दो बड़ी बैठकें हुई.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) ने तैयारियों को और धार देना शुरू कर दिया है. मिशन 2022 को लेकर बीजेपी अभी से संजीदा है. बीजेपी फिर से यूपी की सत्ता में आने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहती है. यही वजह है कि पार्टी की ताबड़तोड़ बैठकों का दौर अभी से ही शुरू हो चुका है. महज एक दिन के भीतर लखनऊ में दो बड़ी बैठकें हुई. UP Assembly Elections 2022: एके शर्मा का दावा, यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव में BJP को पहले से भी ज्यादा मिलेंगी सीटें
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर सोमवार शाम को बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति और चुनाव का रोडमैप तैयार करने के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के बीच चर्चा हुई. इस बैठक में सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे. जबकि राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल और उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह भी बैठक में शामिल हुए.
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात करने के लिए पहली बार उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ आरएसएस के संयुक्त महासचिव डॉ कृष्ण गोपाल और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे.
विधानसभा सभा चुनाव 2022 भले ही पांच राज्यों में हो लेकिन यूपी नाक का सवाल बना हुआ है. यही कारण है कि बीजेपी हाईकमान लगातार इस पर नजर बनाए हुए है. हालांकि उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी 2017 के चुनाव परिणाम दोहराने का दावा कर रही है, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आगामी चुनाव लड़ने के विषय पर पार्टी नेताओं के लगातार विरोधाभासी बयान सामने आ रहे हैं.
रविवार को प्रदेश बीजेपी मुख्यालय पहुंचे राज्य के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक सवाल के जवाब में पत्रकारों से कहा, '' चुनाव जीतने के बाद केंद्रीय नेतृत्व ही मुख्यमंत्री तय करेगा.'' इससे पहले बीते शुक्रवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने एटा में दावा किया था कि पार्टी अगला विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही लड़ेगी. वहीं, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पिछले सप्ताह बरेली में था कहा कि राज्य का आगामी विधानसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा, यह पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करेगा.
उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा का गठन 17 मार्च, 2017 को हुआ था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च, 2017 को पद की शपथ ली थी. इसलिए 17 मार्च 2022 तक 18वीं विधानसभा के गठन की प्रक्रिया पूरी किये जाने की जरूरत है.