लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2021) होने हैं. इसके मद्देनजर सियासी पार्टियां रणनीति तैयार करने में जुट गई हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बड़ा बयान दिया है. एसपी नेता ने गुरुवार को ऐलान किया कि, आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी छोटे दलों के साथ गठबंधन करेगी. अखिलेश यादव ने कहा, "उत्तर प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है. जनता बदलाव के लिए वोट करेगी. जिस दिन से, बीजेपी ने (यूपी में) सरकार बनाई, वह अपने संकल्प पत्र को भूल गई है. मुझे लगता है कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र को कचरे में फेंक दिया है. UP Assembly Election 2022: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव.
एसपी प्रमुख ने बीजेपी पर हमला करते हुये कहा कि, बीजेपी असल मुद्दों पर बहस से भागती है. बेरोजगारी, महंगाई के विषयों पर बात नहीं करती. अखिलेश यादव ने कहा, हाल ही में संपन्न पंचायत चुनावों में, बीजेपी ने परिणामों को प्रभावित करने की कोशिश की, फिर भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू
Samajwadi Party to come up with alliance small political parties. BJP don't want to hold debate on real matters like unemployment, inflation: Samajwadi Party chief & former chief minister of Uttar Pradesh, Akhilesh Yadav on 2022 Assembly polls pic.twitter.com/1eV0LggU6a
— ANI UP (@ANINewsUP) July 1, 2021
एसपी नेता ने कहा, "पैसे और प्रशासन की ताकत से बीजेपी चुनाव में हेराफेरी कर रही है. अब सिर्फ प्रभुत्व हासिल करने के लिए उन्होंने डीएम, एसपी को चुनाव (परिणाम) अपने पक्ष में करने की खुली छूट दे दी है.
अखिलेश यादव ने वैक्सीन को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार सबसे पहले उत्तर प्रदेश के गरीब, किसान, मजदूर और नौजवानों को वैक्सीन लगवा दें. जो आखिरी बची वैक्सीन हो वो उन्हें लगा दी जाए.
इससे पहले अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव दरअसल चुनाव नहीं बल्कि 'लोकतांत्रिक क्रांति' होगी. उन्होंने कहा, आज की विघटनकारी-रूढ़िवादी नकारात्मक राजनीति सत्ता के विरुद्ध एकजुट शोषित, उपेक्षित, उत्पीड़ित, अपमानित दलित, दमित, वंचित, ग़रीब, किसान, मजदूर, महिला व युवाओं की ‘नयी राजनीति’ जन्म ले रही है.