Assembly By Election: चुनाव की तारीखों को आगे बढ़ाने पर अखिलेश यादव ने BJP पर कसा तंज, कहा, टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे!
Akhilesh Yadav (Photo Credit ANI)

Assembly By Election: निर्वाचन आयोग ने सोमवार को त्योहारों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में विधानसभा उपचुनावों की तारीख 13 नवंबर से बदलकर 20 नवंबर कर दी. उत्तर प्रदेश में नौ, पंजाब में चार और केरल में एक सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान होना है. चुनाव की तारीखों को आगे टालने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज सकते हुए हमला बोला है.

अखिलेश अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे! पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाक़ी सीटों के उपचुनाव की तारीख़, भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी. वहीं आगे अखिलेश यादव ने लिखा कि  दरअसल बात ये है कि उप्र में ‘महा-बेरोज़गारी’ की वजह से जो लोग पूरे देश में  काम-रोज़गार के लिए जाते हैं, वो दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर उप्र आए हुए हैं, और उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए वोट डालनेवाले थे. जैसे ही भाजपा को इसकी भनक लगी, उसने उपचुनावों को आगे खिसका दिया, जिससे लोगों की छुट्टी ख़त्म हो जाए और वो बिना वोट डाले ही वापस चले जाएं. ये भाजपा की पुरानी चाल है . हारेंगे तो टालेंगे. यह भी पढ़े: BREAKING: चुनाव आयोग का फैसला, केरल, पंजाब और UP में विधानसभा उपचुनाव टला, अब 13 नहीं 20 नवंबर को होंगे मतदान, ये है वजह

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज:

वहीं एसपी के अन्य नेताओं में डॉक्टर मनोज यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी को पता चल गया है कि वह प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में हार रही है. इसलिए वह  चुनाव की तारीख को आगे बढ़ा रही हैं. ताकि  चुनाव  लेट कराकर गड़बड़ी कर सके.

केरल ,पंजाब समेत यूपी के इन सीटों पर होने हैं चुनाव:

चुनाव के तारीखों के बदलाव को लेकर इलेक्शन कमिशन ने बताया कि 13 नवंबर को होने वाले केरल की पल्लकड़, पंजाब की डेरा बाबा नानक, छब्बेवाल, गिद्देरबाहा और बरनाला विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला था. वहीं उत्तर प्रदेश की मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, शीशामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 की जगह 20 नवंबर को होगा.

वहीं महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा और उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को ही उपचुनाव होगा. हालांकि केरल ,पंजाब समेत यूपी सभी सीटों पर चुनाव के बाद एक साथ 23 नवंबर को ही वोटों की गिनती होगी.