Ajay Rai On Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव के बयान पर अजय राय का पलटवार, 'जिसने पिता का सम्मान नहीं किया, वह हम जैसे लोगों का क्या करेगा'- VIDEO
एक सवाल के जवाब में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर हमला बोलते हुए चिरकुट नेता कहा डालता था. जिस पर अजय राय ने पलटवार किया है.
Ajay Rai On Akhilesh Yadav: लोकसभा चुनाव से पहले लगता है इंडिया गठबंधन में दरार पड़ने वाली है. क्योंकि एक सवाल के जवाब में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर हमला बोलते हुए चिरकुट नेता कहा डालता था. जिस पर अजय राय ने पलटवार करते हुए अखिलेश यादव पर हमला बोला है. राय ने कहा कि 'जिसने पिता का सम्मान नहीं किया, वह हम जैसे लोगों का सम्मान क्या करेगा.
दरअसल यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कहा था कि मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी की कोई हैसियत नहीं है. जिस पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि उनकी हैसियत क्या है. इंडिया गठबंधन के बारे में वे कितना जानते हैं, क्या बैठकों में है. यह भी पढ़े: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर CM शिवराज सिंह चौहान का तंज, कहा ‘इंडिया’ गठबंधन बेमेल
Video:
अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं से अपील है कि वह छोटे नेताओं से इस तरह की बयानबाजी न कराएं. अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस जैसा व्यवहार सपा के साथ करेगी. वैसा ही किया जायेगा. अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं से अपील है कि वह छोटे नेताओं से इस तरह की बयानबाजी न कराएं