Unnao Case: उन्नाव में पीड़ित लड़कियों के अंतिम संस्कार के बाद सियासी बयानबाजी हुई तेज, अखिलेश यादव ने योगी सरकार से पूछा-घटनाओं का जिम्मेदार कौन है
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले मे संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पायी गयीं दोनों लड़कियों का आज कड़ी सुरक्षा में अंतिम संस्कार किया गया. वैसे तीन लड़कियां बेहोशी की हालत में खेत में मृत पायी गई थी. इस मामले के सामने आने के बाद से ही कांग्रेस, समाजवादी पार्टी सहित विपक्ष लगातार बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहा है. इसी बीच यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूरी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सरकार से पूछा कि उन्नाव में लगातार हो रही घटनाओं का जिम्मेदार कौन है.
नई दिल्ली, 19 फरवरी 2021. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao Case) जिले मे संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पायी गयीं दोनों लड़कियों का आज कड़ी सुरक्षा में अंतिम संस्कार किया गया. वैसे तीन लड़कियां बेहोशी की हालत में खेत में मृत पायी गई थी. इस मामले के सामने आने के बाद से ही कांग्रेस, समाजवादी पार्टी सहित विपक्ष लगातार बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहा है. इसी बीच यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पूरी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सरकार से पूछा कि उन्नाव में लगातार हो रही घटनाओं का जिम्मेदार कौन है.
अखिलेश यादव ने कहा कि जो पुलिस कह दे रही है सरकार वो मान ले रही है. आज दो बहनों की जान चली गई और एक बचेगी या नहीं यह बड़ा सवाल है. उन्नाव में लगातार घटनाएं हो रही हैं. आखिर इसका जिम्मेदार कौन है. जब सरकार पुलिस को खुली छूट दे देगी तो यह ही होगा. यह भी पढ़ें-Unnao Case: उन्नाव मामले को लेकर सियासी बयानबाजी जारी, चंद्रशेखर आजाद बोले-पीड़ित लड़की को दिल्ली शिफ्ट करे सरकार
ANI का ट्वीट-
अखिलेश ने अन्य मसलों पर भी बात करते हुए कहा कि भाजपा ने हर वर्ग के लोगों को दुखी किया हैऔर किसानों के सामने संकट पैदा कर दिया है. भाजपा ने जो कहा था जब करने का समय आया तो ऐसा कानून बना दिया जिससे पूरी खेती-किसानी संकट में चली जाएगी. पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने से महंगाई बढ़ती है.