नई दिल्ली: विपक्ष के भारी हंगामे के बीच राज्यसभा (Rajya Sabha) में कृषि बिल पास हो गया है. लोकसभा से ये बिल पहले ही पास हो चुके हैं. बिल के खिलाफ विपक्ष के सांसदों ने वेल में उतरकर जोरदार हंगामा किया. टीएमसी सांसद डेरेक ओ' ब्रायन (Derek O'Brien) ने राज्यसभा के उपसभापति के सामने रूल बुक को भी फाड़ दिया. इससे पहले कृषि मंत्री के बयान के बीच भी विपक्ष का जोरदार हंगामा देखने को मिला. इस दौरान विपक्षी सांसदों ने उपसभापति की माइक भी तोड़ दी. कृषि मंत्री के बयान के दौरान TMC और आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसदों ने हंगामा किया और बिल के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
राज्यसभा में हुए हंगामे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने विपक्ष पर हमला बोला. स्मृति ईरानी ने पूरी घटना पर दुःख जताया और विपक्ष से सवाल किए. उन्होंने कहा, "उप सभापति के हमले पर जिस तरह का हमला हुआ है, वह दुखद घटना है. क्या इससे देश की राजनीति को कोई फायदा है? क्या कुर्सी पर माइक चलाना और तोड़ना सही है, जिस पर न केवल उपसभापति, बल्कि राष्ट्र का उपराष्ट्रपति बैठता है? ” यह भी पढ़ें | Farm Bill 2020 Passed: राज्यसभा में कांग्रेस और वाईएसआर कांग्रेस के सदस्यों के बीच हुई तीखी नोंकझोंक.
स्मृति ईरानी का विपक्ष पर निशाना:
#WATCH: Union Minister Smriti Irani says, "The kind of attack on the Chair of Dy Chairman is saddening incident. Is it befitting to politics of this nation? Is it right to go & break mic at a chair on which not only Deputy Chairman but also the Vice President of the nation sits?" pic.twitter.com/3AWT8HIryj
— ANI (@ANI) September 20, 2020
राज्यसभा में हुए हंगामें पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज राज्यसभा में कृषि विधेयकों पर चर्चा के दौरान जो हुआ वो दुखद और शर्मनाक था. राजनाथ सिंह ने कहा कि आम लोगों और आम किसानों के बीच गलतफहमी पैदा करके राजनीतिक स्वार्थ पूरा करने की कोशिश हो रही है. ना ही APMC समाप्त हो रही है, ना ही MSP समाप्त हो रहा है.
राजनाथ सिंह ने कहा, राज्यसभा के उप सभापति चेयरमैन हरिवंश नारायण के साथ दुर्व्यवहार हुआ है, इसे पूरे देश ने देखा है. वे मूल्यों के प्रति विश्वास रखने वाले व्यक्ति हैं. विपक्ष के सदस्य उनके आसन पर चढ़ गए और रूल्स बुक को भी फाड़ दिया. मेरी जानकारी में संसदीय इतिहास कभी ऐसी घटना ना ही लोकसभा और ना ही राज्यसभा में हुई है.