केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर साधा निशाना, बोलीं-ट्विटर से कटाक्ष करना आसान

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधा और कहा कि ट्विटर अकाउंट पर सरदार वल्लभ भाई पटेल और देश की जनता पर कटाक्ष करना आसान है. गुरुवार को स्मृति अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में गांधी संकल्प यात्रा में भाग ले रही थीं. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के पदचिन्हों पर चलना कांग्रेस पार्टी के लिए मुश्किल है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Photo Credits: IANS/Twitter)

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने गुरुवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) पर निशाना साधा और कहा कि ट्विटर अकाउंट पर सरदार वल्लभ भाई पटेल (Vallabhbhai Patel) और देश की जनता पर कटाक्ष करना आसान है. गुरुवार को स्मृति अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में गांधी संकल्प यात्रा में भाग ले रही थीं. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के पदचिन्हों पर चलना कांग्रेस पार्टी के लिए मुश्किल है, वह बस ट्विटर पर देश की जनता और पटेल पर कटाक्ष कर सकती है.

उन्होंने कहा कि यदि वाकई सरदार वल्लभ भाई पटेल में उनकी निष्ठा होती तो कांग्रेस (Congress) के लोग भी आज रन फॉर यूनिटी (Run For Unity) में हिस्सा ले रहे होते. प्रधानमंत्री ने हर नागरिक से रन फॉर यूनिटी से जुड़ने का आह्वान किया था, लेकिन वह यहां मौजूद नहीं हैं. यह अपने आप में संकेत है कि पटेल के प्रति उनके मन में कैसी भावना है.

यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी ने सरदार पटेल की जयंती पर बीजेपी को सुनाई खरी-खरी, गुजरात के CM विजय रुपाणी ने भी नहीं छोड़ा मौका

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश और प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है. सरकारी योजनाओं का सही क्रियान्वयन करके उन्हें जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. स्मृति ईरानी ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल व गांधी जी को कांग्रेस पार्टी का सदस्य कहने से अब काम नहीं चलेगा. उनके आदर्शो पर चलने व उसे जन-जन तक पहुंचने की आवश्यकता है.

Share Now

\