केंद्रीय मंत्री का दावा- बीजेपी के पास निरमा पाउडर, पार्टी में लेने से पहले करते हैं वाशिंग मशीन में धुलाई

मोदी सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता रावसाहेब दानवे पाटिल ने विवादित बयान देते हुए अपने अपनी ही पार्टी का माखौल उड़ाया है.

रावसाहेब दानवे पाटिल

मुंबई: मोदी सरकार के मंत्री और बीजेपी (BJP) नेता रावसाहेब दानवे पाटिल (Raosaheb Danve Patil) ने विवादित बयान देते हुए अपने अपनी ही पार्टी का माखौल उड़ाया है. एक कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय उपभोक्ता मामले के राज्य मंत्री पाटिल ने कहा कि बीजेपी किसी किसी को भी पार्टी में शामिल करने से पहले उसकी वाशिंग मशीन में धुलाई कर सफाई करती है.

महाराष्‍ट्र के जालना में आयोजित महाजनादेश यात्रा सभा के दौरान अजीबोगरीब बयान देते हुए बीजेपी एमपी रावसाहेब दानवे पाटिल ने कहा कि बीजेपी के पास वाशिंग मशीन है. पार्टी में किसी को लेने से पहले, हम उन्हें मशीन में धोते हैं. हमारे पास गुजरात का निरमा पाउडर है.

यह भी पढ़े- बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की मोदी सरकार को सलाह, कहा- पाकिस्तान हवाई क्षेत्र बंद करे तो हमें समुद्री रास्ता बंद करना चाहिए

आपको बता दें कि इससे पहले भी दानवे के बयान ने बीजेपी को मुश्किल में डाला है. करीब दो साल पहले उन्होंने नाशिक में किसानों के आत्महत्या को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि विपक्ष लिखित में बतायें कि किसान कर्ज माफी से महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या थम जाएगी.

रावसाहेब दानवे पाटिल के इस बयान पर जमकर सियासत हुई थी. तब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौहान ने कहा था कि दानवे नही यह सत्ता का नशा बोल रहा है. वहीं एनसीपी ने भी रावसाहेब दानवे की कड़ी नींदा की. जबकि सूबे में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने जमकर विरोध किया था.

Share Now

\