Maharashtra Politics: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का बयान, 'कहा, 'राज ठाकरे की हवा गई, महायुती को उनकी जरुरत नहीं

चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने राज ठाकरे पर निशाना साधा था. अब एक बार फिर उन्होंने ठाकरे पर बयान दिया है.

Ramdas Athawale (img: tw)

Maharashtra Politics: चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने राज ठाकरे पर निशाना साधा था. अब एक बार फिर उन्होंने ठाकरे पर बयान दिया है. जिसके कारण अब नया विवाद खड़ा हो सकता है. आठवले हमेशा से ही राज ठाकरे के विरोध में है और उन्हें पार्टी में शामिल नहीं करने को लेकर भी उन्होंने कई बार बयान दिया था.

आठवले ने कहा की महायुती में राज ठाकरे को लेने का कोई फायदा नहीं है. मैं होते हुए उनकी क्या जरुरत है.दरअसल एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में देवेंद्र फडणवीस ने कहा था की बीएमसी के चुनाव में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के साथ गठबंधन करेंगे. ये भी पढ़े:Video: एमएनएस चीफ राज ठाकरे के भाषण पर रामदास आठवले का बयान, कहा.. मस्जिद से लाउडस्पीकर निकालने की कोशिश करने पर हम उनको सबक सिखाएंगे

इसको लेकर रामदास आठवले से सवाल पूछा गया था . इस दौरान उन्होंने राज ठाकरे पर निशाना साधा.रामदास आठवले नाशिक के दौरे पर हैं. इस मौके पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आठवले विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार नाशिक आएं थे . इस दौरान उन्होंने महाविकास आघाड़ी पर भी निशाना साधा.

 

Share Now

\