केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा- बचकाने बयान देते हैं राहुल गांधी

हिंसा प्रभावित इलाकों के संदर्भ में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का 'बांटने और जलाए जाने' वाला बयान आने के अगले दिन संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को कहा कि वह 'बचकाने' बयान देते हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credits- Twitter)

नई दिल्ली: हिंसा प्रभावित इलाकों के संदर्भ में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का 'बांटने और जलाए जाने' वाला बयान आने के अगले दिन संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) ने गुरुवार को कहा कि वह 'बचकाने' बयान देते हैं. कांग्रेस नेता ने बुधवार को कहा था कि भाईचारा, एकता और प्रेम जैसे मूल्य भारत की ताकत हैं और इन्हें दिल्ली हिंसा में जला दिया गया और इससे भारत की वैश्विक छवि खराब हुई है.

उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बृजपुरी का दौरा करने के बाद यह बयान दिया था. राहुल ने बुधवार को उत्तरी-पूर्वी दिल्ली का दौरा किया था. यहां 24-25 फरवरी को हुई हिंसा में 46 लोग मारे गए थे और लगभग 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे. जोशी ने राहुल के दौरे के बाद उनके बयान को लेकर कांग्रेस की नीति के बारे में सवाल उठाए. केंद्रीय मंत्री जोशी ने 70 साल की 'फूट डालो और राज करो' की राजनीति को लेकर कांग्रेस की उपलब्धियों के बारे में भी सवाल उठाए.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को बीजेपी की सलाह- थाईलैंड या चीन जाएं तो अपना ख्याल रखें.

संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए जोशी ने कहा, "राहुल गांधी बचकाने बयान देते हैं.. कांग्रेस ने 70 साल 'फूट डालो और राज करो' की राजनीति की. कांग्रेस अब कहां है? पार्टी आज जहां है, वहां इसलिए है क्योंकि उसने 'फूट डालो और राज करो' की राजनीति की."

Share Now

\