मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद नासिक के पुलिस आयुक्त दीपक पांडे ने राणे की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश जारी किए थे. जिसके बाद नासिक पुलिस की एक टीम आज सुबह ही रत्नागिरी (Ratnagiri) जिले के लिए रवाना हुई, जहां राणे अभी अपनी ‘जन आर्शीवाद यात्रा’ के सिलसिले में मौजूद हैं. उद्धव के खिलाफ टिप्पणी: राणे के आवास के पास शिवसेना-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नारायण राणे गिरफ्तारी से बचने के मकसद से अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करवाने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट भी गए, लेकिन वहां उन्हें कोई राहत नहीं मिली. बाद में नासिक पुलिस ने उन्हें कोकण क्षेत्र के चिपलुन (Chiplun) से गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई.
Union minister Narayan Rane arrested over his remarks against Maharashtra CM Uddhav Thackeray: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) August 24, 2021
नारायण राणे ने रायगढ़ जिले में सोमवार को ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान कहा ‘‘यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हो गए हैं. भाषण के दौरान वह पीछे मुड़ कर इस बारे में पूछते नजर आए थे. अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता.’’
मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि मेरे ख़िलाफ़ FIR दर्ज़ की गई है। मैंने कोई अपराध नहीं किया है। 15 अगस्त के बारे में कोई नहीं जानता तो क्या यह अपराध नहीं है? मैंने कहा था कि मैं थप्पड़ मार देता और यह अपराध नहीं है: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे pic.twitter.com/uJIOReTEDI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2021
शिवसेना कार्यकर्ता अपने मुखिया को लेकर दिए गए बयान से भड़क गए है महाराष्ट्र में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया. मुंबई में तो बीजेपी कार्यकर्ताओं और शिवसैनिकों के बीच मारपीट तक की नौबत आ गई, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हालात को काबू में कर लिया. राणे के खिलाफ महाराष्ट्र के उत्तरी शहर नासिक के आलावा पुणे और महाड में भी प्राथमिकी दर्ज की गई है.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले पर आज कहा “हम केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की मुख्यमंत्री पर की गई टिप्पणी का समर्थन नहीं करते. मुख्यमंत्री को भारत की स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव वर्ष याद नहीं रहा इसके लिए किसी व्यक्ति को गुस्सा आ सकता है, ये स्वाभाविक है.”
#WATCH महाराष्ट्र: शिवसेना कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर दिए बयान के खिलाफ मुंबई में उनके आवास की तरफ विरोध मार्च निकाल रहे हैं। pic.twitter.com/Sk1gMW8BpI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2021
उन्होंने आगे कहा “बीजेपी वक्तव्य का समर्थन नहीं करेगी लेकिन पार्टी नारायण राणे के पीछे पूरी ताकत से खड़ी रहेगी. पुलिस बल का इस्तेमाल करते हुए नारायण राणे की यात्रा को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. अगर उन्हें गैर क़ानूनी ढंग से गिरफ्तार किया गया तब भी जन आशीर्वाद यात्रा चलेगी.”