नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चल रहे विरोध के बीच, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने रविवार को कहा कि, "संसद द्वारा CAA पारित किया गया, और इसलिए इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा. पश्चिम बंगाल भी भारत का हिस्सा है इसलिए सीएए वहां भी लागू करना होगा. सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) को इतिहास और संविधान पढ़ना चाहिए. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, नागरिकता संशोधन कानून को यहां भी लागू किया जाएगा. सीएम ममता बनर्जी को इतिहास और संविधान पढ़ना चाहिए.
माइनॉरिटी अफेयर्स मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हम फिलहाल, सीएए में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. CAA संसद द्वारा पारित हो चूका है. उन्होंने कहा, संसद द्वारा पारित कानून को सभी राज्यों द्वारा लागू किया जाना है. कोई भी इफ या बट्स नहीं हो सकता है. नकवी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर समेत देश के सभी हिस्सों को इसे लागू करना है.
यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी ने कहा- मैंने प्रधानमंत्री से सीएए वापस लेने का आग्रह किया.
पूरे देश में लागू किया जाएगा CAA-
Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi: #CAA has been passed by the Parliament and so it will be implemented in the whole country. West Bengal is part of India and therefore it also has to implement it. CM Mamata Banerjee should read history and the constitution. pic.twitter.com/I9fBAQGD3z
— ANI (@ANI) January 12, 2020
मुख्तार अब्बास नकवी इससे पहले भी साफ कर चुके हैं क मुसलमानों को किसी कानून से चिंता करने जरूरत नहीं हैं क्योंकि उनके सामाजिक, धार्मिक और संवैधानिक अधिकार सुरक्षित हैं. हिंदुस्तान में अल्पसंख्यक तरक्की में बराबर के हिस्सेदार-भागीदार हैं. हम सभी को संशोधित नागरिकता बिल और एनआरसी को जोड़कर देश को गुमराह करने के षड्यंत्र को परास्त करना है.