देश के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. जी हां केंद्रीय मंत्री ने एक कार्यक्रम में बात करते हुए कहा कि, 'देश के स्कूलों में भगवदगीता को पढ़ाया जाना चाहिए, हम अपने बच्चों को मिशनरी स्कूलों में भेजते हैं, वे आईआईटी से पढ़ते हैं, इंजीनियर बनते हैं, विदेश जाते हैं और उनमें से ज्यादातर वहां जानें के बाद बीफ खाना शुरू कर देते हैं. क्यों? क्योंकि हमने उन्हें अपनी संस्कृति और पारंपरिक मूल्यों को नहीं सिखाया.'
बता दें कि गिरिराज सिंह ने एक दिन पहले यानि नववर्ष पर देसवासियों को बधाई देते हुए कहा 'हमारी पहचान सनातन से है.' उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'हमारा नववर्ष वर्ष प्रतिपदा से शुरू होता है... हमारी पहचान तो सनातन से है... प्रभु श्री राम से है. भारतवंशी मेरा तेरा रिश्ता क्या... जय श्रीराम जय श्रीराम... प्रशासनिक नववर्ष की शुभकामनाएं.'
Union Minister Giriraj Singh: Bhagavad Gita should be taught in schools,we send our children to missionary schools, they get through IIT,become engineers,go abroad and most of them start eating beef.Why? Because we did not teach them our culture and traditional values. (1.1.20) pic.twitter.com/p5zHWfY3Uo
— ANI (@ANI) January 2, 2020
यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का तंज, कहा- भारत में जो काम मुगलों ने नहीं किया, उसे राहुल गांधी कर रहे हैं
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस नववर्ष (साल 2020) को अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय (Begusarai) से मनाया. नववर्ष की शुभकामना देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि, '‘जय श्रीराम' का नारा एक ऐसा धागा है जो 'भारतवर्ष के सभी निवासियों' को एक सूत्र में पिरोता है.