पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) अपने विवादित लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इस बार बिहार के अधिकारियों को लेकर एक विवादित बयान दिया है. वे बिहार के बेगूसराय में आयोजित के सभा में शामिल होने के पहुंचे हुए थे. जहां सभा में वे लोगों को संबोधित कर ही रहे थे कि इसी दौरान एक व्यक्ति ने सीओ (CEO) द्वारा बात नहीं सुनने की शिकायत गिरिराज सिंह से की. इस शिकायत को सुनने के बाद भरी सभा में उन्होंने कहा कि अगर कोई अधिकारी आपकी बात नहीं सुनता है तो दोनों हाथ से बांस उठाइये उसकी पिटाई कर दीजिए.
गिरिराज सिंह अपने बयान को लेकर यही नहीं रुके, उन्होंने कहा, कहा मुझे छोटी-छोटी बातों को कहने की जरूरत नहीं है, यह आपका अधिकार है. अगर आपके अधिकार का हनन हुआ तो गिरिराज सिंह आपके साथ हमेशा खड़ा रहेगा. आपके अधीन, डीएम, एसडीओ, सांसद हैं. आपने मुझे सांसद बनाया है. आप अपना मनोबल को ऊंचा रखें. कोई नहीं सुनता है तो दोनों हाथ से बांस से मारो. यह भी पढ़े: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का विवादित बयान, राहुल गांधी की सोच को बताया छोटी
हालांकि गिरिराज सिंह ने यह भी कहा, हम किसी अधिकारी को यह नही कहते हैं कि वह गलत काम करें. लेकिन कोई अधिकारी यदि गलत हरकत करेगा तो वह बर्दास्त्त नहीं किया जायेगा. इलसिए आप छोटी- छोटी बातों का शिकायत मेरे पास मत करिए. बल्कि आपका अधिकारी है कि आपके काम को अधिकारी करे.