मध्य प्रदेश-राजस्थान में किला फतह के लिए BJP ने धर्मेन्द्र प्रधान और जेपी नड्डा के हाथ दी कमान
धर्मेन्द्र प्रधान और प्रकाश जावड़ेकर (फाईल फोटो)

नई दिल्ली: आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी ने राज्य स्तर के पार्टी नेतृत्व में बड़ा फेरबदल किया है. बीजेपी ने विपक्षी दलों को मात देने के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को मध्यप्रदेश और प्रकाश जावड़ेकर को राजस्थान का चुनाव प्रभारी बनाया है. बता दें कि देश के चार राज्यों में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वालें है. ऐसे में बीजेपी ने फुर्ती दिखाते हुए कई राज्यों में चुनाव प्रभारी नियुक्त कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी दी है.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह की ओर से जारी बयान में संगठनात्मक नियुक्त की घोषणा की गई. इसमें कहा गया है कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को तेलंगाना में पार्टी का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. वहीं पूर्व रेल मंत्री मुकुल राय को पश्चिम बंगाल में बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया गया है. वहीं अरविंद मेनन को बंगाल का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है.

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी पार्टिया जीत पक्की करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसलिए सभी प्रमुख पार्टिया तैयारियों में पूरे दमखम के साथ जुटी हुई है. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दोनों ही चुनाव प्रचार का शंखनाद कर चुके है.

यह भी पढ़े- ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को तगड़ा झटका, चुनाव आयुक्त ने कहा- 2019 में यह मुमकिन नहीं

गौरतलब हो कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी की लंबे समय से सरकार है. वहीं मिजोरम में पिछले दस साल से सत्ता में कांग्रेस की सरकार है. कांग्रेस का दावा- मध्य प्रदेश में मौजूद हैं 60 लाख फर्जी मतदाता, दर्ज कराई शिकायत