अमित शाह का 28 फरवरी को भुवनेश्वर दौरा, सीएए के समर्थन में जनसभा को करेंगे संबोधित
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ओडिशा के दो दिवसीय दौरे के दौरान 28 फरवरी को नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में एक जन सभा को संबोधित करेंगे.
भुवनेश्वर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ओडिशा के दो दिवसीय दौरे के दौरान 28 फरवरी को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के समर्थन में एक जन सभा को संबोधित करेंगे. राज्य भाजपा अध्यक्ष समीर मोहंती Samir Mohanty) ने रविवार को यह जानकारी दी. मोहंती ने कहा कि शाह 28 फरवरी को भुवनेश्वर में सीएए के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
उन्होंने कहा कि जन सभा में एक लाख से ज्यादा लोग एकत्र होंगे. मोहंती ने कहा कि शाह पुरी में जगन्नाथ मंदिर व भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर भी जाएंगे. यह भी पढ़े: रजनीकांत ने सीएए पर किया केंद्र सरकार का समर्थन, कहा- अगर मुसलमानों पर इसका असर हुआ तो सबसे पहले मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा
बता दें कि अमित शाह समेत जहां मोदी के तमाम मंत्री सीएए के समर्थन में रैली कर रही हैं. वहीं इस कानून के खिलाफ पूरे देशमें विरोद प्रदर्शन हो रहा है. लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब तक मोदी सरकार इस फैसले को वापस नहीं ले लेती हैं. तब तक उनका प्रदर्शन इसी तरफ से पूरे देश में चलता रहेगा