उत्तर प्रदेश: लखनऊ के सांसद व देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) तीन दिन के दौरे पर आज (23 जनवरी) लखनऊ पहुंच रहे हैं. बीजेपी लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा (Mukesh Sharma) ने बताया कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज अपराह्न् 01:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहीं से सीधे अटल आर्ट कॉम्पीटिशन कार्यक्रम में शामिल होने के लिये नीलांश पार्क माल रोड इंटौजा जायेंगे.
शाम को 03:30 बजे स्व. वाजेह हसन नदवी के परिवार से मिलने नदवा कालेज जाएंगे. वहीं शाम 04:10 बजे अपने आवास दिलकुशा कालोनी पहुंचेंगे. मुकेश ने बताया कि 24 जनवरी को शाम 03:30 बजे इस्ट्टीयूट ऑफ फाइनेंशियल मैनजमेंट ट्रेनिंग एंड रिसर्च (Institute of Financial Management Training and Research) के तीन दिवसीय नेशनल कान्फ्रेंस के समापन समारोह में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, कहा- 2019 का लोकसभा चुनाव बीजेपी के लिए कोई चुनौती नहीं
शाम 4:45 बजे सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ के शपथ ग्रहण समारोह पुराना हाई कोर्ट परिसर में पहुंचेंगे. रात्रि 7:30 बजे वैवाहिक कार्यक्रम के आशीर्वाद समारोह में शामिल होने के लिए रानीलक्ष्मीबाई स्कूल सेक्टर 14 इंदिरानगर जाएंगे.