जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के प्रति जीरो टालरेंस : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान पर जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद को प्रायोजित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में आतंकवाद के प्रति 'जीरो टालरेंस' होगा. उन्होंने ऐसे लोगों की आधिकारिक सुरक्षा वापस लेने को सही ठहराया, जो भारत विरोधी राजनीति में लगे हुए हैं.
नई दिल्ली : पाकिस्तान पर जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद को प्रायोजित करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में आतंकवाद के प्रति 'जीरो टालरेंस' होगा. लोकसभा में अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद से लड़ाई के लिए सुरक्षा बलों की सभी जरूरतों को पूरा किया है.
उन्होंने ऐसे लोगों की आधिकारिक सुरक्षा वापस लेने को सही ठहराया, जो भारत विरोधी राजनीति में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा, "जमात-ए-इस्लामी को (कश्मीर में) कभी प्रतिबंधित क्यों नहीं किया गया. जेकेएलएफ (जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट) को क्यों नहीं प्रतिबंधित किया गया."
यह भी पढ़ें : अमित शाह ने पेश किया जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन 6 महीने बढ़ाने का प्रस्ताव, कांग्रेस ने किया विरोध
उन्होंने कहा, "यह आश्चर्यजनक घटना है कि कोई भारत के खिलाफ बोल रहा है और उसे राज्य में सुरक्षा कवर मिला है." उन्होंने कहा, "इस तरह के भारत-विरोधी लोगों को हमें सुरक्षा क्यों देनी चाहिए."