गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान- बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेंगे चुनाव, बीजेपी और JDU एक साथ

अमित शाह ने दो टूक कहा कि बिहार में बीजेपी-JDU का गठबंधन अटूट है और बिहार में नीतीश के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा.

गृहमंत्री अमित शाह (Photo Credit- ANI)

पटना: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को वैशाली में कहा, मैं सभी अफवाहों पर लगाम लगाना चाहूंगा. बिहार में अगला चुनाव नीतीश कुमार जी (Nitish Kumar) के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. बीजेपी और JDU मिलकर चुनाव लड़ेंगे. गृहमंत्री अमित शाह ने दो टूक कहा कि बिहार में बीजेपी-JDU का गठबंधन अटूट है और बिहार में नीतीश के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. अमित शाह ने कहा, मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार ने जंगलराज से बिहार को मुक्त किया. उन्होंने कहा कि अब बिहार में कोई हमारे गठबंधन में सेंधमारी नहीं कर पाएगा. बिहार में कुछ लोग यह अफवाह फैला रहे है कि एनडीए में अंदर ही अंदर टूट है. लेकिन उन्हें अपना भ्रम दूर कर लेना चाहिए. एनडीए का गठबंधन अटूट है. इसमें किसी तरह की कोई शंका की गुंजाइश नहीं है.

अमित शाह के इस बयान से उन तमाम बयानबाजियों पर विराम लग जाएगा जिसमें कहा जा रहा है कि बिहार में NDA के बीच दरार पड़ गई है. बीजेपी- JDU के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. अमित शाह ने साफ कर दिया है कि बीजेपी और JDU साथ हैं. दोनों पार्टियां आगामी विधानसभा चुनाव साथ में लड़ेंगीं.

यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा में एससी, एसटी आरक्षण पर मुहर, नीतीश कुमार ने कहा- NRC का तो कोई सवाल ही पैदा नहीं होता.

बीजेपी और JDU साथ-साथ 

गृहमंत्री अमित शाह नागरिकता कानून और NRC पर लोगों के भ्रम को दूर करने के लिए वैशाली में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान अमित शाह ने अपने कांग्रेस और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी और कांग्रेस नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर गलत बयानबाजी कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. अमित शाह ने सभी विपक्षी दलों को खुली चुनौती देते हुए कहा कि जो भी देश विरोधी नारा लगाएगा उसे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Share Now

\