चेन्नई, 21 नवंबर. देश के गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज तमिलनाडू (Tamil Nadu) में हैं. इससे पहले एयरपोर्ट के बाहर प्रोटोकॉल तोड़ते हुए उन्होंने वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया. साथ ही जीएसटी रोड पर पैदल चले. वे अपनी दो दिवसीय यात्रा पर तमिलनाडु पहुंचे हैं. इस दौरान कई कार्यक्रम में अमित शाह शिरकत करने वाले हैं. गृहमंत्री शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित देशों से भी अच्छे तरीके से कोरोना का सामना कर पाया है.
अमित शाह ने चेन्नई में कहा कि पूरे देश ने नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में इस महामारी का सामना किया है. अगर आंकड़ों को देखें तो भारत विकसित देशों से भी अच्छे तरीके से कोविड-19 का सामना कर पाया है. शाह ने कहा कि 130 करोड़ जनता मोदी जी के नेतृत्व में एकजुट होकर लड़ी. जिसके चलते आज हम बहुत अच्छी स्थिति में हैं. यह भी पढ़ें-TamilNadu: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 नवंबर को तमिलनाडु के दौरे पर, पार्टी के कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
अमित शाह का ट्वीट-
पूरे देश ने नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में इस महामारी का सामना किया है। अगर आंकड़ों को देखें तो भारत विकसित देशों से भी अच्छे तरीके से कोविड-19 का सामना कर पाया है : गृह मंत्री अमित शाह, चेन्नई में #TamilNadu pic.twitter.com/X2hQ4Ckw6v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2020
गृहमंत्री शाह ने कहा कि मैं तमिलनाडु सरकार को अभिनंदन देना चाहता हूं कि तमिलनाडु सरकार ने डटकर एग्रीकल्चर रिफॉर्म का समर्थन किया है. मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में देश के साथ तमिलनाडु का किसान भी इन सारे रिफॉर्म का फायदा प्राप्त करेगा.