Harsh Vardhan Mother Dies: केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन की मां ने दुनिया को कहा अलविदा, 89 वर्षीय मां को याद करते हुए बेटे ने कहीं दिल को छूने वाली बात
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) की मां का रविवार सुबह निधन हो गया. केंद्रीय मंत्री ने खुद ट्वीट कर यह दुखद खबर बताई है. उन्होंने बताया कि कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) आने के कारण उनकी मां ने दुनिया को अलविदा कह दिया. वह 89 वर्ष की थीं.
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) की मां का रविवार सुबह निधन हो गया. केंद्रीय मंत्री ने खुद ट्वीट कर यह दुखद खबर बताई है. उन्होंने बताया कि कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) आने के कारण उनकी मां ने दुनिया को अलविदा कह दिया. वह 89 वर्ष की थीं.
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने आज सुबह भावुक कर देना वाला ट्वीट कर कहा की उनका पृथ्वी पर सबसे प्रिय व्यक्ति उनकी मां का स्वर्गवास हो गया है. वह 89 साल की थीं और आज सुबह उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ. अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा “विशाल व्यक्तित्व, मेरा मार्गदर्शक और फिलॉस्फर ने मेरे जीवन में एक खाली जगह छोड़ दिया है जिसे कोई नहीं भर सकता. उसकी पवित्र आत्मा को शांति मिले.”
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जताया दुख-
डॉ. हर्षवर्धन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री है. साथ ही उनके पास विज्ञान और प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का कामकाज है. हाल ही में केंद्रीय मंत्री ने उम्मीद जताई कि दिवाली तक देश में कोविड-19 महामारी को काफी हद तक नियंत्रित करने में सफलता मिल जाएगी.