Delhi Coaching Basement Case: दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में जलभराव के कारण जान गंवाने वाले तीनों छात्रों की पहचान हो गई है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि मृतकों के नाम श्रेया यादव, तान्या सोनी और नेविन डालविन हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, श्रेया यादव यूपी के अंबेडकरनगर की रहने वाली थी. जबकि तान्या सोनी तेलंगाना और नेविन डालविन केरल के एर्नाकुलम के रहने वाले थे. सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने घटना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, “शनिवार शाम को इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भरे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.
कई घंटों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद राजेंद्र नगर में स्थित इंस्टीट्यूट के बेसमेंट से तीन छात्रों के शवों को बरामद किया गया. उनकी पहचान कर ली गई है और मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है.” डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया, “जिन तीन छात्रों के शवों को बरामद किया गया है. उनमें अंबेडकरनगर की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी, केरल के एर्नाकुलम निवासी नेविन डालविन शामिल है. दिल्ली पुलिस ने घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है. राजेंद्र नगर थाने में धारा 105, 106 (1), 115 (2), 290 और 35 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. कोचिंग सेंटर, बिल्डिंग मैनेजमेंट और बिल्डिंग में काम करने वाले सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है.”उन्होंने कहा, “दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें बिल्डिंग के मालिक और को-ऑर्डिनेटर हैं. यह भी पढ़ें: Mirzapur Road Accident: मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, 6 घायल
यहाँ देखें डीसीपी एम. हर्षवर्धन का वीडियो:
Delhi: DCP Central M Harshavardhan says, "We recovered 3 bodies from the basement. We have identified them and informed their family members. They are Sherya Yadav from Ambedkarnagar, UP, Tanya Soni from Telangana, and Nivin Dalwin, a resident of Ernakulam, Kerala. We have also… pic.twitter.com/FbeuXqsWIV
— IANS (@ians_india) July 28, 2024
इस मामले में आगे की जांच चल रही है.” इस बीच राजेंद्र नगर के छात्रों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है. उन्होंने कोचिंग इंस्टीट्यूट और एमसीडी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. इसमें लिखा है- “पिछले दो दिनों में ओल्ड राजेंद्र नगर और पटेल नगर में बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है. कोचिंग संस्थान और एमसीडी अधिकारियों की आपराधिक लापरवाही के कारण कुछ छात्रों की मृत्यु हुई है. छात्रों की मांग है कि घटना से संबंधित सभी दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए.” इसके अलावा उन्होंने पत्र के जरिए कोचिंग इंस्टीट्यूट में सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा उपायों की जांच कराए जाने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि विभिन्न इमारतों में अवैध तरीके से चल रहे इंस्टीट्यूट को बंद कराया जाए.