Farmers Protest: संसद में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष को दिया खुला चैलेंज- मंडी, MSP खत्म करने की बात कहां लिखी है बताओं?

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को राज्यसभा में आम बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा “बजट में 65,000 करोड़ का एक बड़ा हिस्सा पीएम किसान योजना में दिया गया है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (File Photo)

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने शुक्रवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में आम बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा “बजट में 65,000 करोड़ का एक बड़ा हिस्सा पीएम किसान योजना में दिया गया है. विपक्ष कहते हैं कि कृषि कानून काला कानून है जिसकी नज़र ही काली होगी तो सोच भी वैसी ही होगी. किसानों की आय दोगुनी करने के लिए ही इस कानून को लाया गया है, हम किसानों की आय दोगुनी करके ही छोड़ेंगे.” राहुल ने कृषि कानूनों को लेकर सरकार पर साधा निशाना : स्मृति, अनुराग ने किया पलटवार

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा “कांग्रेस और विपक्षी दल के नेताओं को मेरी खुली चुनौती है कि बताए कृषि कानून में कहां लिखा है कि मंडी और MSP बंद हो जाएगी. आप अपनी राजनीति के लिए किसानों को मत इस्तेमाल कीजिए. हमने किसानों की आय को दोगुना करने का काम लिया है तो इसे करके ही छोड़ेंगे.”

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि इस बजट में आशा दिखती है..आशा एक नए भारत और आत्मनिर्भर भारत की. इसमें विशेष तौर पर देखा जाए तो पूंजीगत व्यय में 34.5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है जो अपने आप में रिकॉर्ड है. राज्यसभा में उन्होंने सार्वजनिक सम्पत्तियों को बेचने के आरोप पर कहा कि एयर इंडिया की दुर्गति किसने की और देश के 6 एयरपोर्ट के निजीकरण की शुरूआत किसने की थी? वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने पिछली यूपीए सरकार में घोटालों का मुद्दा भी उठाया.

उन्होंने कहा, डॉक्टर साहब ईमानदार व्यक्ति थे, लेकिन नीचे के लोगों ने शायद ही कोई विभाग छोड़ा हो, जहां घोटाला नहीं हुआ. आज सात साल की मोदी सरकार में सात पैसे का भी घोटाला नहीं हुआ। ये होती है ईमानदार सरकार.

केंद्रीय बजट पर चर्चा करते हुए वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस बजट को बनाने से पहले देश भर के बुद्धिजीवियों से लगातार विचार-विमर्श किया गया. पहले पीपीई किट नहीं बनती थी, आज दूसरे देशों को हम किट दे रहे हैं. आज इंटरेस्ट रेट कम हो रहा है. कई सहूलियतें मिल रहीं हैं. जिससे आम आदमी और गरीबों को घर मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश को इकोनॉमिक पॉवर हाउस भी बनायेगी. आज मोबाइल का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता बनकर भारत उभरा है. सात टेक्सटाइल के बड़े पार्क बनने हैं.

Share Now

\